बबली ममगॉई की ’खुद तेरी लगणि च मॉ’ गीत ने मचायी धूम
संगीता रावत
महाकौथिग – 2019 के दौरान ज्वाल्पा म्युजिक प्रोडक्शन की प्रस्तुति, सुमधुर गायिका बबली ममगॉई की संगीत एल्बम, ’खुद तेरी लगणि च मॉ’ रिलिज की गयी। इंदिरापुरम में उत्तराखण्डी संस्कृति तथा संगीत की अवधारणा पर आधारित नौ दिवसीय महाकौथिग का आयोजन किया गया है। महाकौथिग के दौरान गत 28 दिसंबर को उत्तराखण्डी सुमधुर गायिका बबली ममगॉईं के मधुर गायन व गीतों से सजी, ‘खुद तेरी लगणि च मॉ’ एल्बम का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पण्डाल में मौजूद हजारों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बबली ममगॉईं के मधुर गीत का स्वागत किया। दर्शक इस मधुर गीत के सुरों के साथ अपने सुरों को मिलाकर गाने से खुद को नहीं रोक सके।
इस एल्बम का निर्माण ज्वाल्पा म्युजिक प्रोडक्शन ने किया है और संगीतकार जयराज ने इसे अपने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है। दिल को छू जाने वाला यह गीत जनार्दन नौटियाल ने लिखा है तथा इस अल्बम के संगीत समन्वयक दिलीप रावत हैं। इस अवसर पर मौजूद प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान गायिका कल्पना चैहान, समाजसेवी दिग्मोहन नेगी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, व्यवसायी विनोद चमोली, गाजियाबाद के निगम पार्षद अनिल राणा तथा कार्यक्रम संयोजिका इंद्रा चौधरी ने विमोति एल्बम की मुक्तकण्ठ प्रशंसा की। इस एल्बम के निर्माण में प्रसिद्ध गायिका कल्पना चैहान व संगीतकार राजेंद्र चौहान सहित पूरन देवतला, तेजपाल रावत, रामचरण धस्माना, विजयपाल गुसांई, विनोद रतूड़ी, द्वारिका चमोली, जगदीश प्रसाद ममगॉईं, हरीश अग्रवाल, रामेश्वरी नादान, सीमा ध्यानी, संजय रावत, अमर संदेश के संपादक अमर चंद, उमेश सिंह, मदन मोहन थपलियाल, भगवत मनराल, विजेंद्र उनियाल, सुनीता उनियाल, सतीश थपलियाल, कुलदीप भट्ट, अंकिता थपलियाल व स्वाती राठी ने अपना सराहनीय सहयोग दिया है। गायिका बबली ममगॉईं ने राजेंद्र चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उनके गीतों से सजी अल्बम इतने बड़े सांस्कृतिक आयोजन के मंच से रिलीज हो रही है। एल्बम निर्माता उदय ममगॉईं राठी ने उत्तराखण्ड के संगीत प्रेमियों से इस अल्बम को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने की अपील की है। इस अवसर पर श्री राठी ने कहा कि हमारा संगीत हमारी संस्कृति से गहराई तक जुड़ा हुआ है।
एल्बम के विमोचन अवसर पर उपरोक्त सभी समाज सेवी एवं सहयोगी तथा गीतकार , संगीतकार और
ज्वाल्पा म्युजिक प्रोडक्शन से जुड़े रिकॉर्डिस्ट संजीव दादा, कैमरामैन रिंकू सिंह, एडिटर आशु रॉकी राणा, अल्बम निर्माता उदय ममगॉईं राठी व सैंडी थपलियाल, सह निर्माता सरोज रावत, संरक्षक सुभाष गुसॉई, प्रोडक्शन मैनेजर करन नेगी व मोहन बिष्ट माही, विपणन प्रबंधक चंदन सिंह अधिकारी, प्रीति नेगी व गीतू जलाल, मीडिया प्रभारी अंकिता भट्ट प्रोडक्शन प्रमुख बालकिशन थपलियाल तथा महाकौथिग की टीम के सदस्यगण भी मौजूद रहे।
बबली ममगॉई ने अल्बम के निर्माताओं, गीतकार, संगीतकार, तथा आयोजक संस्था के पदाधिकारीगणों व कार्यकर्ताओं एवं ज्वाल्पा म्युजिक प्रोडक्शन की टीम व सभी सहयोगियों व आयोजन स्थल पर मौजूद हजारों दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया।