दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

एयर इण्डिया ने ‘ाुरू की तेलअवीव के लिये सीधी उडान

एयर इण्डिया द्वारा पिछले दिनो दिल्ली से तेलअवीव के लिये सीधी उद्घाटन विमान सेवा संचालित की गयी। इस चिरप्रतीक्षित तीव्रतम सीधी उड़ान के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह को संबोधित करते हुए एयर इण्डिया के प्रबंध निदेशक प्रदीप सिहं खरोला ने कहा कि आज की यह उद्घाटन उड़ान इजरायल तथा भारत के लिये एक ऐतिहासिक अवसर है।
उद्घाटन उड़ान के इस मौके पर श्री खरोला के साथ इजरायल के पर्यटन मंत्रालय के निदेशक हसन मदाह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तेलअवीब के लिये सीधी उड़ान सेवा से भारत की अन्तर्राष्ट्ीय विमान सेवा में एक नयोयुग की ‘ाुरूआत हुई है। श्री खरोला ने आगे कहा कि इस उड़ान से दोनो देशों के पर्यटन तथा व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी दोनों देशों को लंबे समय से जरूरत थी। इस विमान सेवा के बाद अब दिल्ली से तेलअवीब अब केवल सात घन्टे में पहुॅचा जा सकेगा, जबकि इजरायल नेशनल कैरियर द्वारा संचालित उड़ाने मुम्बई से तेलअवीब पहुॅचने में 9 घन्टे से ज्यादा का समय लेती थीं।
इन्दिरा गॉधी अन्तर्राष्ट्ीय हवाई अडडे से ‘ाुरू की गयी इस विमान सेवा का ‘ाुभारंभ दोनों देशों के मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा इस मौके पर एक केक भी काटा गया। यह नयी उड़ान आगामी एक अप्रैल से प्रति सप्ताह तीन दिन- मंगलवार, वृहस्पतिवार तथा रविवार को उपलब्ध रहेगी। दिल्ली से तेलअवीब के लिये यह उड़ान भारतीय समय के अनुसार 4 बजकर 16 मिनट पर तथा तेलअवीब के बेनमुरियन अन्तर्राष्ट्ीय हवाई अडडे से दिल्ली के लिए उसी दिन रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *