दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली के गढ़वाल भवन में उत्तराखंड सरकार के 3 सफल वर्षों पर विचार गोष्ठी आयोजित

Amar sandesh नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के द्वितीय कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिल्ली के प्रतिष्ठित गढ़वाल भवन में हिमालय रिसोर्सेज एनहैंसमेंट समिति द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में दिल्ली-एनसीआर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों, समाजसेवियों, प्रोफेशनल एक्सपर्ट्स, संस्कृतिकर्मियों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया और विचार साझा किए।

 

दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

गोष्ठी की शुरुआत सभी प्रतिनिधियों के चंदन तिलक और रजिस्ट्रेशन से हुई। दीप प्रज्वलन के उपरांत उफनी टीम ने मांगल गीत प्रस्तुत किया, जबकि प्रसिद्ध गायिका मधु बेरिया साह ने “शगुन आंखर” गाया। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित “विकास पुस्तिका” का अनावरण किया गया और धामी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित दो विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गईं।

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मीडिया समन्वयक श्री मदन मोहन सती ने “सेवा सप्ताह” पर चर्चा की, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजय शर्मा दरमोड़ा ने धामी सरकार के निर्णयों की विवेचना की। राज्यसभा सचिवालय की निदेशक मीना कंडवाल ने महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर अपने विचार रखे।

युवाओं और खेल विकास पर चर्चा

 

युवा समाजसेवी विश्वा बडोला ने उत्तराखंड सरकार की युवा नीति पर प्रकाश डाला। लोन सारथी की प्रबंध निदेशक कविता ज्याला बिष्ट ने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों और खेल विकास पर विचार रखे।

 

स्वास्थ्य, जैविक कृषि और आपदा प्रबंधन पर विमर्श

 

गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के सेवानिवृत्त मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राजेश सिंह रौतेला ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों की चर्चा की। जैविक कृषि विशेषज्ञ एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक गोपाल उप्रेती ने उत्तराखंड सरकार की कृषि नीतियों की सराहना की और किसानों की सहभागिता का आह्वान किया। सेवानिवृत्त ONGC GM-HR दुर्गा सिंह भंडारी ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

पर्यटन, कला और समाज सेवा से जुड़े विषय

 

गढ़वाल हितैषिणी सभा के उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड सरकार और समाज की सहभागिता को रेखांकित किया। वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्वतीय कला केंद्र के अध्यक्ष सी एम पापनै ने लोक कला और फिल्म निर्माण पर चर्चा की। वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश बलूनी और गौ माता राष्ट्र माता अभियान के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल किशोर भट्ट ने जैविक कृषि और पशुपालन को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

 

युवा कवियित्री और लोक गायिका डॉ. कुसुम भट्ट ने युवाओं को प्रेरित करने वाली कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ हास्य कवि गिरीश बिष्ट हंसमुख और युवा कवित्री रेनू बिष्ट ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

 

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन हिमालयन रिसोर्सेज एन्हांसमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष एवं बिजनेस उत्तरायणी के संस्थापक नीरज बवाड़ी ने किया। इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने उत्तराखंड के विकास और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *