जरूरतमंद लोगों की आस बनी सार्थक शिक्षा समिति
दिल्ली। जिस तरह से देश व दिल्ली में कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही है उसके लिए सरकार प्रशासन एवं समाज की अनेक समाजसेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चला रहे हैं
उसी के मध्य नजर सार्थक शिक्षा समिति द्वारा समय-समय पर आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया जाता है
सार्थक शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सभरवाल ने बताया कि कोरोना काल से ही हमारी संस्था समय-समय पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की भी उपलब्ध कराती आ रही है,
उन्होंने बताया कि सस्था की पूरी टीम जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनको खाद्य सामग्री मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराती आ रही है। आज सार्थक शिक्षा समिति ने बस्ती क्षेत्र में साफ सफाई के बारे में यहां के लोगों को जागरूक किया और साथ ही डस्टबीन एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएं।
उन्होंने इस समय सभी लोगों से अपील की कि मांस्क का प्रयोग जरूर करें, साथ ही सोशल दूरी बनाकर रखें और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।