दिल्ली

विजय दशमी पर केशव पुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य आयोजन, पथ-संचलन से झलकता उत्साह

Amar sandesh नई दिल्ली। 02 अक्टूबर 2025 को विजय दशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव पुरम मंडल एवं केशव पुरम विभाग के निर्देशन में मोती नगर जिला के अंतर्गत दिल्ली के फव्वारे वाले पार्क से भव्य आयोजन शुरू हुआ, डॉ. हेडगेवार प्रतिमा पार्क सी 1केशव पुरम सम्पन्न हुई।इस अवसर पर संघ के सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे केशव पुरम क्षेत्र में “पथ-संचलन” किया गया।

कार्यक्रम में स्वंसेवकों की सहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय मूल्यों और संस्कृति का संदेश प्रकट किया गया। पथ-संचलन के दौरान संघ के सदस्यों ने उत्साह और अनुशासन का सुंदर प्रदर्शन किया, जिससे स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में रुचि दिखाई।

इस अवसर पर सेवा टोली त्रिनगर नगर और मोती नगर सेवा टोली के सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की कुछ झलकियां सुरेन्द्र पाल एस वालिया द्वारा संकलित की गई हैं, जिन्हें सलग्न किया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव पुरम मंडल एवं विभाग का उद्देश्य इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सामाजिक समरसता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *