देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारा बनाए रखें – एडवोकेट हरीश गोला
पूर्वी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एवम विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने देशवासियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करी है। इस दिन । 26 जनवरी1950 में भारतीय संविधान को अपनाया गया था। भारत में, गणतंत्र दिवस एक त्योहार से कम नहीं है, पूरे देश में जाति, पंथ, धर्म की परवाह किए बिना इसे मानते हैं। इस दिन, पूरे देश को यह बताने के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल किया जाता है कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ ‘अनेकता में एकता’ मनाई जाती है।
इस मौके पर एडवोकेट हरीश गोला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस परिवार की ओर से देशवासियों से अपील करी है किस देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारा बनाए रखें और देश को तोड़ने वाली ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि आज देश उस दौर से गुजर रहा है जिसमें सांप्रदायिकता, जातिवाद, क्षेत्रवाद, पूंजीवाद, तुष्टीकरण धार्मिक भेदभाव जैसी कई आंतरिक समस्याएं सिर उठाए खड़ी है, और देश इनसे जूझ रहा है। एडवोकेट गोला ने कहा की जहां एक और देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति कमजोर है वहां पर दूसरी ओर कृषि प्रधान हमारे भारत देश का अन्नदाता किसान अपने हितों और भविष्य के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे विकट समय समय में सभी देशवासियों को आपसे सूझबूझ से एकजुट होकर देश को कमजोर होने से बचाना चाहिए तभी देश की आजादी की सार्थकता होगी। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का ऐतिहासिक दिन काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह, वह दिन है जब भारत में गणतंत्र और संविधान लागू किया गया था। यही वजह है कि इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है। इसे हम सभी राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाते है। आज के दिन अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना बेहद जरूरी है। भारत को एक आजाद देश बनाने के लिए इन लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी। एडवोकेट गोला ने कहा हम इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भूल नहीं सकते।