उत्तराखंड की भाषा मे देखने को मिलेगा टी वी विज्ञापन फ़िल्म -दिवान मुकेश सिह
नई दिल्ली उत्तराखंड में पहली बार पहाड़ी भाषा में टी वी एड फ़िल्म की शूटिंग हो रही हैं, देहरादून में के नजदीक सहस्त्रधारा में इस एड फ़िल्म की शूटिंग चल रही हैं, एडवरटाइजिंग की दुनिया में बीते बीस सालों से स्थापित “जनरेशन एड कॉम” ने कई बड़े ब्रांडों की एड फिल्में बनायी हैं मगर पहाड़ी भाषा में पहली बार एड फ़िल्म बनाने जा रहे हैं । इस एड फ़िल्म के लिए स्थानीय कलाकार संजय सिलोड़ी, राहुल कोरियाल और अजय भारती का चयन हुआ हैं। “जनरेशन एड कॉम” के सी एम डी श्री दीवान मुकेश सिंह जी ने बताया कि उनकी हमेशा से इच्छा थी कि वह अपनी उत्तराखंड कि भाषा में विज्ञापन फ़िल्म बनाये जिससे आने समय में और भी कंपनियां प्रेरित होकर इस तरह के विज्ञापन बनायेगे जिससे हमे लोगा कालाकारों को काम मिलगे, और वह भी स्थानीय भाषा में अपने ब्रॉन्ड का प्रमोशन करेंगी, जिससे उत्तराखंडी बोली भाषाओं को देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी।
श्री दिवान ने बताया कि ये ऑटो खासकर पहाड़ों के लिए बनाया गया है तो विज्ञापन फिल्म भी उत्तराखंड कि भाषा में उत्तराखंड कलाकारों के साथ होनी चाहिए दीवान जी की कोशिश का नतीजा है कि देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल company ओम बाला जी ऑटो मोबाइल ने पर्यवारण को ध्यान में रखकर पहाड़ो के लिए ई-विकास नाम का खास cog टेक्नोलॉजी से लैस एक इलेक्टिकल ऑटो डिजाइन किया, जो पर्यवारण सुरक्षा से लेश होगा जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान भी नही पहुंचेगा,, और एकोफ़्रिण्डली हो जो मात्र 50 रुपये बिजली की खपत पर चार्ज होता हैं और सौ किलोमीटर से ऊपर चलता हैं, इसकी एक और खासियत हैं कि जब यह ढलान पर चलता हैं तो एटोमैटिक ऑटो चार्ज होने लगता हैं जिससे इसकी बैटरी ज्यादा देर तक चलती हैं,