श्रीदेवी का निधन देश को “सदमा”
अमर संदेश। हिन्दी फिल्मों में सुन्दर तथा सधे हुए अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन देश को “सदमा” दे गया। 150 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी श्रदेवी अपने एक पारवारिक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए दुबई गयी हुई थी। उनके परिजनों सहित हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सभी दर्शक उनके निधन से सदमे में हैं। उनके निधन पर “अमर संदेश” द्वारा उनकी आत्मा की ‘ाॉति के लिए प्रभु़-से प्रार्थना करते हुए गहन संवेदना व्यक्त की जाती है।