पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी ने चलाया कोरोना, डेंगू तथा चिकनगुनिया से बचाव के लिए अभियान
दिल्ली। पटपड़ गंज विधानसभा की शशि गार्डन कालोनी में आज पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी ने डेंगू मलेरिया तथा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को मुफ्त मास्क तथा हैण्डवाश का वितरण किया गया। पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी के प्रीत विहार जोन के को-कोर्डिनेटर अशोक शर्मा ने कहा कि बरसाती मौसम एडिस मच्छर के पनपने के लिए अनुकूल होता है। एडिस मच्छर के काटने से डेंगू तथा चिकनगुनिया बीमारी होने का ख़तरा हो जाता है। इसलिए मच्छर को पनपने से रोकने के लिए अपने घर के आसपास साफ़ पानी एकत्र नहीं होने देना चाहिए। आपदा प्रहरी के चेयरमैन परविंदर मिश्रा ने लोगो को मास्क तथा हैंडवाश वितरित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाकर रखनी चाहिए साथ ही बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व निगम पार्षद विद्या देवी ने कहा कि बाहर से घर आने पर अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मयूर विहार के कोर्डिनेटर अवधेश कुमार मौर्या ने की इस अवसर पर पीसीसी डेलीगेट श्री डीपी मौर्य , सीमा शर्मा, पीडीएपी मयूर विहार चेयरमैन जहाँआरा, विजय पाल, पुष्पा देवी, राजवती, महादेवी, अनुज मौर्य, नवीन कुमार, संदीप, बीना तथा रोहतानी आदि ने इस मौके पर मौजूद थे।