सांसद अजय टम्टा से द्वारहाट महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापना की मांग
उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत स्थित द्वारहाट महाविद्यालय के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सूरज उपाध्याय ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद तथा पूर्व केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा के एक ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित करने की मॉग की।
सांसद अजय टम्टा से उनके दिल्ली प्रवास के दौरान सूरज उपाध्याय ने भेंट कर उन्हें द्वारहाट क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा क्षेत्र में दिनोंदिन गंभीर होती जा रही पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान हेतू सक्रिय सहयोग करने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक एंव छात्र भी मौजूद थे।