हमारे बारे में

देश की खास व खोज खबरों के साथ-साथ विशेष रूप से उत्तराखंड राज्य की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने वाले अमर संदेश समाचार पत्र का शुभारंभ 10 अगस्त 2004 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में समाचार पत्र प्रमुख व मुख्य सम्पादक अमरचंद के सानिध्य में किया गया था।

अल्प समय में ही पाठकों के मध्य अपनी खास पहचान बना दो दशकों की इस लंबी यात्रा के दौरान अमर संदेश समाचार पत्र प्रमुख अमरचंद जी ने कई आर्थिक उतार चढ़ाव देख समाचार पत्र के नियमित प्रकाशन को कायम रखा है। आर्थिक समस्याओं से जूझते हुए भी पाठकों को खबरों से वंचित नहीं रखा है, निराश नहीं होने दिया है। समाचार पत्र से जुड़ी टीम ने अपने प्रमुख का निष्ठा पूर्वक साथ निभाती रही है।विज्ञापन दाताओं के द्वारा समय-समय पर दिए गए सहयोग के बल आम जन व समाज से जुड़ी खबरों के मिशन को अमरचंद जी व उनकी टीम द्वारा आगे बढ़ाया जाता रहा है, कारवां आगे बढ़ता गया है।

उत्तराखंड मूल निवासी अमरचंद के उदार मन में सदा एक पीड़ा अपने प्रदेश व जन के सरोकारों के प्रति झलकती देखी जाती रही है। जनसरोकारों से जुड़े मुद्दे अमर सन्देश समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित होते रहे हैं।

अमर सन्देश समाचार पत्र प्रमुख

अमरचंद जी के सानिध्य में समय-समय पर अंचल केरोकारों से जुड़े कार्यों के साथ-साथ विभिन्न विषयों व विभिन्न विधाओं से जुड़े प्रमुख प्रबुद्ध वक्ताओं के सानिध्य में खचाखच भरे कांस्टीट्यूशन क्लब में ज्वलंत विषयों के साथ-साथ मेरा भारत मेरी संस्कृति, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन तथा
सिलक्यारा टनल के सफल ऑपरेशन विषय पर सेमिनार और सम्मान समारोहों का आयोजन भी किया जाता रहा है। अपने गांव में पिछले दिनों निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन किया।

आयोजित सेमिनारों में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्री तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व पूर्व लोकसभा सांसद के साथ-साथ देश के विभिन्न विधाओं से जुड़े प्रबुद्ध जनों व वक्ताओं की उपस्थिति समय-समय पर मुख्य रूप में रही है,

अमर संदेश समाचार पत्र सदा जन समस्याओं और जनहित के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है। आज प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सहयोग से अमर संदेश समाचार पत्र मुख्य अतिथि माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड की उपस्थिति में उत्तराखंड उत्सव 2024-2025 के तहत उत्तराखंड फेस्टिवल एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर सेमिनार आयोजित कर रहा है। आयोजित उत्सव का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड व देश की सांस्कृतिक क्षेत्र में ख्यातिरत रही पर्वतीय कला केंद्र दिल्ली द्वारा अंचल के गीत, संगीत व नृत्य, जौनसार की टीम द्वारा जौनसार बावर के नृत्य तथा द ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल दिल्ली के विद्यार्थियों की प्रस्तुति मंचित की जा रही हैं। आज के इस आयोजन में उपस्थित आप सभी महानुभावों का अमर संदेश समाचार पत्र परिवार हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगी ,प्रयोजक,ओर विज्ञापन दाताओं अमर संदेश समाचार पत्र कोटि-कोटि अभिनंदन आभार उदार हृदय से सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता है। आज की हमारी इस आयोजन को सफल बनाने में आप सब की जो भागीदारी है उसके लिए आपका दिल की गहराइयों से अभिनंदन आभार प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री गौतम लहरी जनरल सेक्रेटरी श्री नीरज ठाकुर और आप सभी ऑफिस बेयरार प्रबंधन समिति का आभार, क्लब के सभी स्टाफ और सदस्य के प्रति भी हम आभारी हैं। जय हिंद जय भारत।