उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

हर बूथ पर तैनात हो अपना दल (एस) का सिपाही: अनुप्रिया पटेल

लखनऊ, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल को  राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष  जवाहर लाल पटेल द्वारा श्रीमती अनुप्रिया पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे पार्टी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। अपना दल (एस) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिन कार्यकत्र्ताओं के त्याग व परिश्रम के बल पर यह पार्टी आज एक वृक्ष का रूप ले रही है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि वह सामाजिक न्याय की धार को कभी कुंद नहीं होने देंगी। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल ने जिस आर्थिक व सामाजिक गैर बराबरी की खाई को पाटने के लिए इस पार्टी की स्थापना की, उसे हम निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब आप हर बूथ पर पार्टी का एक सिपाही तैयार कर लेंगे तो समझिए आपकी पार्टी मजबूत होगी। इसके लिए आपको अपने व्यक्तिगत कार्य के साथ-साथ पार्टी के लिए भी समय देना होगा। मेहनत करनी होगी। बड़ा सपना पूरा करने के लिए परिश्रम करना पड़ता है। कहा जाता है कि सोना को जितना तपाओ, उसमे निखार आता है। अत: जब आप परिश्रम करेंगे तो निश्चित तौर पर अपना दल (एस) वट वृक्ष का रूप धारण करेगा। मिर्जापुर निवासी एवं पेशे से पत्रकार राजेश पटेल को अपना दल (एस) का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। फिलहाल राजेश पटेल प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर पार्टी में अपनी सेवा दे रहे थे। इनके अलावा अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल के सहयोगी एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ओपी कटियार को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। ओपी कटियार वर्तमान में भी पार्टी के कोषाध्यक्ष थें। इस मौके पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश कारागार राज्य मंत्री  जयकुमार सिंह जैकी, विधानमंडल दल के नेता नील रतन पटेल, महिला विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक  राहुल प्रकाश कोल, विधायक  जमुना प्रसाद सरोज, विधायक  हरिराम चेरो, विधायक चौधरी अमर सिंह, राजेंद्र पाल, अजय प्रताप सिंह, अवध नरेश वर्मा, करुणाशंकर पटेल, तेजबली सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामलखन पटेल, हेमंत चौधरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *