कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की ‘लवली’ के समर्थन में डोर टू डोर कैम्पेन पद यात्रा
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान एवं स्थानीय उम्मीदवार अरविंदर सिंह ‘लवली’ के समर्थन में उपाध्याय ब्लाक शकरपुर, मेन मार्किट तथा मदर डेयरी रोड पर डोर टू डोर कैम्पेन पद यात्रा लक्ष्मी नगर विधानसभा के कर्मठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के निवासियों की और से अरविंदर सिंह लवली को पूर्ण सहयोग देने का पूर्ण आश्वाशन दिया गया क्षेत्रीय बुजुर्गों ने कहा कि हम श्री लवली को संसद में देखना चाहते हैं जिससे कि पूर्वी दिल्ली की आवाज एक ईमानदार व्यक्ति द्वारा देश के कोने कोने में पहुंचे।
पद यात्रा के दौरान लीगल एवं ह्यूमन राइट्स विभाग, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला , ह्यूमन राइट्स विभाग डीपीसीसी के चीफ मीडिया कोर्डिनेटर अशोक शर्मा, छात्रसंघ के नेता अजय नागपाल, ह्यूमन राइट्स पूर्वी दिल्ली के महासचिव आकाशदीप, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश दुबे ,श्री लवली के भाई सरदार जगजीत सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, लक्ष्मी नगर विधानसभा कांग्रेस ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष वीके शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, लक्ष्मी नगर विधानसभा कांग्रेस ह्यूमन राइट्स के उपाध्यक्ष अनिल कटारा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, महासचिव एसपी शर्मा, अजय भारद्वाज, अजय शर्मा, हरी ओम, किशन, युवा कांग्रेस नेता चेतन आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ता हरीश गोला तथा अशोक शर्मा ने कहा कि अरविंदर सिंह लवली ने जिस प्रकार दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए दिल्ली के विकास में अपना योगदान दिया है उसी प्रकार वे अब पूर्वी दिल्ली से सांसद चुनकर देश के विकास में भी अपना योगदान देंगे।