प्रधानमंत्री के नामांकन में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे :बलूनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय प्रवास पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के प्रवास पर रहेंगे जहां वे वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के अतिरिक्त कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मोदी 25 अप्रैल 2019 को अपराह्न तीन बजे से वाराणसी में एक भव्य रोड शो करेंगे। यह रोड शो महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त होगा। भव्य रोड शो के पश्चात् प्रधानमंत्री शाम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे। इसके पश्चात् रात्रि 08:00 बजे वे होटल डी पेरिस में आयोजित कार्यक्रम में काशी के विशिष्ट जनों से संवाद करेंगे। अगले दिन, 26 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी प्रातः 09:30 बजे “कार्यकर्ता बैठक” में काशी भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात् लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नगर देवता कालभैरव जी के दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11:30 बजे कचहरी में वाराणसी लोक सभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री के नामांकन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल , बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार , शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे , केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में AIADMK, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन NEDA के सहयोगी दलों के नेतागण भी उपस्थित रह कर अपनी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री को देंगे।