दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

आज देश ‘न्याय’ की पुकार कर रहा है : आनन्द शर्मा

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक सुखद दिवस है, सबसे पहले तो मैं हम सबके बुजुर्ग, जिन्होंने लंबे समय तक राजनितिक क्षितिज पर अलग-अलग पदों पर, मुख्यमंत्री पद से लेकर, मंत्री पदों से लेकर, संगठन के पद तक कांग्रेस पार्टी का और अलग-अलग कांग्रेस अध्यक्षों का इंदिरा जी, राजीव जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी और आज राहुल गांधी जी, जिनका आशीर्वाद, स्नेह मार्गदर्शन लगातार हम सब पर बना रहता है, मैं आदरणीय मोती लाल वोरा जी का, वो शख्सियत जिन्होंने कांग्रेस के कई कैंपेन्स का नेतृत्व किया और 2019 में भी हमारी कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष हैं, पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं, अपने आप में चिंतक भी हैं, समाज शास्त्री भी हैं, अर्थशास्त्री भी हैं और राजनेता भी हैं, आनन्द शर्मा का, राजीव शुक्ला का और मेरे सब सहयोगियों का आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इस प्रांगण में स्वागत करता हूँ।
आज सुखद दिवस इसलिए हैं कि कांग्रेस का 2019 का कैंपेन आज हम लौंच करेंगे। मैं बगैर किसी विलम्ब के आदरणीय आनन्द शर्मा से अनुरोध करुँगा पहले वो अपनी बात आपके सामने कहेंगे फिर कैंपेन की जानकारी आपको देंगे।
इस मौके पर आनन्द शर्मा ने कहा, मोती लाल वोरा, रणदीप सुरजेवाला, जैसा मंच पर उपस्थित पब्लिसिटी कमेटी के हमारे संयोजक पवन खेडा, राजीव शुक्ला, झा, रोहन गुप्ता, ये सब कमेटी के सदस्य हैं, जिन्होंने काम किया है, काफी लंबे समय, चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार अभियान तैयार करने में। इस प्रचार अभियान के पीछे हफ्तों-हफ्तों चर्चा हुई, देश के तमाम उन लोगों से जो वास्तविकता के बारे में जानकारी रखते हैं, क्या देश की अपेक्षाएं है और पिछले पांच साल का अनुभव जो एक कटु अनुभव रहा है समाज के हर वर्ग के लिए चाहे वो इस देश का किसान है, नौजवान है, महिलाएं है, व्यापारी वर्ग है, एक हताशा का वातावरण है। इसमें कोई दोराय नहीं हो सकती कि कैसा वातावरण बना, अच्छे दिन का वायदा करने वालों ने बहुत खराब दिन समाज के कई वर्गों को देखने को दिए हैं। देश में अन्याय हुआ, संवैधानिक मूल्यों पर निरंतर चोट हो रही है, संवैधानिक अधिकारों से एक बड़े वर्ग को वंचित किया जा रहा है इसलिए कांग्रेस का अभियान जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं चर्चाओं में शामिल रहे, कांग्रेस के महामंत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी चर्चाओं में रही, पर वरिष्ठ नेतृत्व ग्रुप के तमाम सदस्य और मेरे साथ मंच पर उपस्थित जो हमारी कमेटी के सदस्य हैं, रणदीप सुरजेवाला जी वो ग्रुप में भी हैं, और अभियान में भी इनकी सलाह, इनके सुझाव हमेशा मिले। हमारा प्रचार 2019 का सरल है, लोगों की भावनाओं तक पहुँचने का हमारा प्रयास है, अपनी प्रतिबद्धता हम दोहराते हैं, कि देश में जो लोगों की सही मायने में भावनाएं हैं, उसका सम्मान करते हुए. राष्ट्र की प्राथमिकता को समझते हुए समाज के हर वर्ग की जो पीड़ा है, वेदना है, उसको मद्देनजर रखते हुए हमारा ये अभियान ‘न्याय’ पर है।
ये ‘न्याय’ केवल एक शब्द नहीं है, इसकी गहराई है, इसके पीछे सोच है। आज देश ‘न्याय’ की पुकार कर रहा है। नौजवान रोजगार के लिए ‘न्याय’ मांगता है। देश की महिलाएं त्रस्त हैं, वो सुरक्षा के लिए ‘न्याय’ मांगती है, किसान अपनी मेहनत-मजदूरी के लिए सही रुप में सम्मान के साथ दाम चाहता है। तो काम दाम, सम्मान और ‘न्याय’ ये आवश्यकता भारत की है, विशेषकर इस पृष्ठभूमि में जब एक सरकार ने वायदा खिलाफी की, लोगों को बड़े सपने दिखाए, पर आज भी प्रधानमंत्री केवल प्रचार, खोखले दावे, विपक्ष को अपमानित करना, उसी में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार भी ये नहीं देश को बताने की चेष्टा की, या कृपा की कि 2014 में जो कहा था वो क्या हुआ और देश के हालात अगर खराब हुए उसकी जवाबदेही किसकी है, उसकी जिम्मेवारी किसकी है। आनंद शर्मा ने कहा कि हमने कैंपेन देखे और रणदीप जी ने जो हमारे कैंपेन की थीम है, टैगलाइन है, अब होगा न्याय और बाकी सारे होर्डिंग आपके सामने हैं, स्लोगन भी आपके सामने हैं, रणदीप जी ने स्वयं आपको बताया, उसके पीछे की सोच हमने आपको बताई है। ये सोच देश की वास्तविकता से जुड़ी है और आज जन मानस की भावनाओं से, उम्मीदों से जुड़ी है, इसको कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरा करने के लिए अपना वचन देती है, भारत के मतदाताओं को। हमारा अभी ये कैंपेन लोंच आपको दिखाना था, वो खत्म हुआ, सिर्फ अभी बाहर जो हमें दिखाना है, जैसा मैंने जिक्र किया कि पहली बार हो रहा है, हजारों की तादात में ये जो बड़े कंटेनर, ट्रक हैं, वो हिंदुस्तान के हर कौने में हमारा संदेश लेकर आज से निकल पड़ेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *