उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किये
देहरादून । सरकार के जन विरोधी मुद्दों पर हमेशा प्रबल होकर विरोध जताती दिखती है ,आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने श्रीमती किरन सिंह एवं आशीष नौटियाल को प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी पी.के. अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती किरन सिंह एवं श्री आशीष नौटियाल विगत लम्बे समय से पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देते आये हैं इसी के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा उनके अनुभवों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे पार्टी की रीति-नीतियों को मजबूती के साथ मीडिया के समक्ष रखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती में सहयोग करेंगे।