किसको मिलेगा जनता का बहुमत
देवभूमि उत्तराखंड मे इस समय मौसम बहुत ही सुहाना हो रखा है साथ ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बड़ी तेजी से चल रही है । दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने पांचों लोकसभा क्षेत्र से अपने अपने नामांकन भर दिए हैं साथ ही क्षेत्रदल एवं निर्दलीय भी कहीं पीछे नहीं दिख रहे हैं । लेकिन प्रदेश की स्थिति 18 सालों में भी जस की तस दिख रही है । प्रदेश में कई जगह स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने के कारण गांव खाली हो चुके हैं । लेकिन जितनी भी सरकारें आती है, उनके सर पर जू रेंगती भी नहीं दिखती, लोकतंत्र का यह पर्व जिसमें नेता विकास की बयार बहाने की बातें करते हैं। लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र मे कम अपने अपने आकाओं कि परिक्रमा करते नजर ज्यादा आते हैं। लोकतंत्र में वोट का प्रयोग जरूर करना चाहिए । उत्तराखंड प्रदेश को बने हुए 18 साल हो गए हैं । पिछले दिनों कई सांसदों ने कुछ गांव गोद लिए थे कई गांव तो इस समय गोद में ही नजर आ रहे हैं। इस समय भाजपा व कांग्रेस दोनों ही अपने अपने जीतने का दाव करते आ रहे हैं । 23 मई को जनता का जनमत किसको मिलता है, यह देखने वाली बात होगी?