दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोनरवा ईस्ट दिल्ली चैप्टर व गुरुद्वारा डब्ल्यूए ब्लाक शकरपुर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

पूर्वी दिल्ली।कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर, गुरुद्वारा डब्ल्यूए ब्लाक व आरोग्य अस्पताल, शार्प साइट तथा स्टैण्डर्ड डाइग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वाधान में गुरुद्वारा शकरपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में सामान्य चिकित्सा, 56 प्रकार की रक़्त जांच, हड्डी जाँच तथा नेत्र जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के आयोजक कनविनियर पवन मैनी, को कनविनियर सरदार दलजीत सिंह तथा महासचिव अशोक शर्मा ने कहा कि वे इस प्रकार के २ दर्जन के करीब जांच शिविर लगवा चुके हैं। आज का स्वास्थ्य जांच शिविर महिला उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी स्व. पुनीत मैनी के जन्मदिन के लिए उन्हें समर्पित किया गया। आरोग्य अस्पताल की ओर से डॉ स्वेता, नर्स रोली, लवली, संतोष, डॉ त्रिभुवन, जितेंद्र मिश्रा, शार्प साइट की ओर से मुकेश प्रसाद ने अपनी सेवाएं दी ।
इस अवसर पर 250 के करीब स्थानीय निवासियों ने अपने रक्त की जांच के लिए रक्त के नमूने दिए। तथा ईसीजी, हड्डी तथा नेत्रों की जांच कराई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अभय वर्मा, पूर्व विधायक नितिन त्यागी तथा निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी सहित शरद दीक्षित, लोकेश कौशिक, रामेश्वर तिवारी, रवि गुप्ता, ममता तिवारी, देवेंद्र नेगी, श्याम रेलन, जगदीश कपूर, दलजीत सिंह, जगदीश कुमार, करण मेहरा, गंगा सिंह अधिकारी, जसबीर सिंह तथा रवि रेलन, जितेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में समाजसेवियों ने अपना सहयोग दिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *