दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पंजाब नैशनल बैंक ने को-लेंडिंग व्यवसाय के लिए पैसा लो डिजिटल लिमिटेड और वैदिका कैपिटल लिमिटेड के साथ के साथ समझौता किया

नई दिल्ली, 23 दिसंबर, 2021: भारत सरकार के सुधार के एजेंडे के साथ चलते हुए और अर्थव्यवस्था के असेवित व अल्पसेवित क्षेत्रों तक पूंजी के प्रवाह में सुधार लाने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ने को-लेंडिंग व्यवसाय के लिए “पैसा लो डिजिटल लिमिटेड और वेदिका कैपिटल लिमिटेड” के साथ समझौता किया है। इस करार के बाद प्रमुख रुप से लाभान्वित होने वाले एमएसएमई व कृषि क्षेत्र को गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसी) की बढ़ी पहुंच व कम कीमत वाले फंड के चलते सस्ती दरों पर धनराशि मिल सकेगी।

आरबीआई के को-लेंडिंग माडल (सीएलएम) के तहत बैंक व एनबीएफसी ग्राहकों को क्रमश: 80 व 20 फीसदी के अनुपात में मिलकर ऋण उपलब्ध कराएंगे। जबकि इस व्यवस्था के तहत एनबीएफसी ग्राहक से सीधा कार्य व्यवहार रखेगा और कर्ज की सर्विस पूरी तय अवधि तक करेगा।

पीएनबी के महाप्रबंधक (एमएसएमई), श्री अशोक कुमार गुप्ता ने इस संबंध में समझौते पर सीजीएम श्री सुरेंद्र कुमार दीक्षित व महाप्रबंधक (कृषि) पीएनबी श्री अरुण शर्मा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत शुरु हुई साझेदारी प्राथमिकता क्षेत्र के ऋणों के वितरण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *