धर्मेंद्र को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करे भारत सरकार—-दयानंद वत्स
नई दिल्ली ।रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दयानंद वत्स ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को ट्वीट कर हिंदी फिल्मों के सबसे वरिष्ठ एवं सफलतम अभिनेता ही- मैन धर्मेंद्र को इस साल का दादा साहेब फालके अवार्ड देने का आग्रह किया है। श्री वत्स ने कहा कि धर्मेंद्र ने सौ से ज्यादा सुपरहिट फिल्में देकर विश्व के सबसे लोकप्रिय अभिनेता का कीर्तिमान स्थापित किया है। बीकानेर से पूर्व लोकसभा सांसद रहे पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेंद्र को दादा साहेब फाल्के अवार्ड बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था। महान अभिनेता दिलीप कुमार और देव आनंद, मनोज कुमार के बाद अमिताभ बच्चन तक को इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। धर्मेंद्र दादा साहेब फालके अवार्ड के लिए सबसे योग्य पात्र हैं फिर भी उनकी उपेक्षा की जा रही है। इसीलिए दयानंद वत्स ने यह मांग प्रधानमंत्री एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री से की है ताकि आज भी करोडों दर्शकों के चहेते एक्टर धर्मेंद्र को हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए सरकार समय रहते सम्मानित कर सके।