दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल मंहगा कर मोदी सरकार जनता की जेब ढीली कर रही है—हरीश गोला

दिल्ली।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के आह्वान पर महंगाई और लगातार बढ़ते डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़ते दामों के विरोध में पूर्वी दिल्ली जिला कृष्णा नगर कांग्रेस तथा लक्ष्मी नगर विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष श्री गुरुचरण सिंह राजू तथा डॉ हरिदत्त शर्मा के नेतृत्व में शकरपुर, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर तथा विश्वास नगर में साईकिल स्कूटर्स विरोध यात्रा निकालकर केंद्र की मोदी सरकार तथा केजरीवाल सरकार से उत्पाद शुल्क तथा वैट की दरों में कमी करके मंहगाई से राहत देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

लक्ष्मी नगर के विधायक श्री अभय वर्मा को इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिया गया और अनुरोध किया गया की पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करी जाए उन्हें विधानसभा में इसके लिए आवाज उठानी चाहिए।

इस अवसर पर श्री गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की केजरीवाल सरकार आपस में मिली हुई हैं इन्हे दिल्ली की जनता को मंहगाई से हो रही परेशानियों से कोई सरोकार नहीं हैं। लक्ष्मी नगर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉ हरिदत्त शर्मा ने कहा की ये दोनों मोदी और केजरीवाल सरकारें जनता से भारी टैक्स वसूलकर अपने प्रचार पर खर्च रही हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने कहा कि जनता मंहगाई की बात करती है तो सरकार पाकिस्तान व चीन का नाम लेने लग जाती है। पेट्रोल-डीजल मंहगा कर सरकार जनता की जेब ढीली कर रही है तथा उस पैसे से अपना प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार विभाग के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा ने कहा कि केंद्र में पेट्रोलियम व स्वास्थ्य मंत्री को बदलकर स्वीकार कर लिया है कि सरकार पूरे तरीके से फेल रही है। सरकार मंत्रियों के चेहरे बदलकर अपनी असफलता छुपाना चाह रही है।

इस मौक़े पर साइकिल स्कूटर्स विरोध यात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश पर्यवेक्षक मनोज गुप्ता, ताज मोहम्मद, पूर्व डूसू प्रवक्ता,अजय नागपाल, कोविड सेवक पुलकित चतुर्वेदी, युवा नेता सुंदर नागर, श्रीमती ममता तिवारी, जोगिंदर सिंह जोगी, विकास गुप्ता, कांग्रेस नेता चन्दरमोहन शर्मा, जितेंद्र गढ़वाली, ब्लॉक अध्यक्ष राजिंदर अरोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी जुगल किशोर, ब्लॉक अध्यक्ष विजय गिल्होत्रा, अनमोल, शुभम शर्मा, वीर सिंह, ब्रह्मपाल भारद्वाज, हेमनाथ तिवारी सहित कई विरोध यात्रा में रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *