उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

खोह नदी में अवैध खनन की भेंट चढा 14 वषीय बालक, चार बहनों का था इकलौता भाई, मृतक के घर में मचा है कोहराम

शिवाली कोटद्वार । खोह नदी में अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढों में लकड़ी पड़ाव के 14 वर्षीय बालक की मुंतशिफ की नदी में डूबने से मौत हो गई।

मृतक लकड़ी पड़ाव के नजदीक एक दुकान में एलईडी बल्ब बनाने का काम सीख रहा था। इसी दौरान वह बिना बताए खोह नदी में नहाने चला गया। काफी देर तक वापस ना आने के बाद दुकान स्वामी ने उसकी खोजबीन की।

खोजबीन के बाद पास बहने वाली खोह नदी में बालक का शव अवैध खनन के लिए खोदे गए गडढे के पानी में तैरता नजर आया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नदी से बालक को निकालकर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। बालक के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। इकलौते बालक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। गत वर्ष भी झूलापुल से नीचे खनन के लिए खोदे गए गडढों में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।

पार्षद नईम मंसूरी ने कहा सरकार द्वारा नदी में चैनेलाइजेशन के नाम पर गहरे गहरे खड्डे खोद दिए गए हैं, इन गड्ढों में हर वक्त पानी भरा रहता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *