दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम स्थित कोविड सेंटर पर कांग्रेसियों ने किया केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली।केजरीवाल सरकार से दिल्ली को फ्री वेक्सीन दो की मांग के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पूर्वी दिल्ली स्थित अक्षरधाम स्थित कोविड सेंटर पर में डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया का किया घेराव व मानव श्रृंखला बना प्रदर्शन किया ।

अक्षरधाम स्थित वेक्सीनेशन सेन्टर पर सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार से सभी दिल्ली वासियों के लिए निःशुल्क वैक्सीन की मांग की ।

पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किए गए कार्यक्रम में इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा की दिल्ली में 1.5 लाख युवाओं को को-वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं मिल रहा। जबकि निजी केंद्रों में 1800 रूपये के प्रति टीका का उद्घाटन कर रहे। हर बात में झूठ बोलना, जनता को मूर्ख बनाना और पोस्टर बॉय बनने के सिवा मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी से काम किया होता तो लोगों को वैक्सीन के लिए पैसे नहीं देने पड़ते।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने इस मौके पर कहा कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से कोरोना महामारी के मध्यनजर दिल्ली वासियों के लिए राहत मुहैया कराने की अपील करते आ रहे है।

श्री गोला ने कहा जनता को कोरोना की वैक्सीन निशुल्क मुहैया कराई जाए। यह सरकार का दायित्व है। सरकारी सुविधाएं और राहत भेदभाव पूर्ण रवैये से नहीं देनी चाहिए, और जनता को इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। दिल्ली प्रदेश कमेटी के शकरपुर वार्ड के पर्यवेक्षक मनोज गुप्ता ने ध्यान दिलाते हुए कहा की प्राइवेट अस्पतालों होटलों में उचित कीमत पर यही व्यक्ति लगाई जा रही है और अन्य टीकाकरण केंद्रों पर दवाई की कमी बताया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा नेता दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी कम कर दी गई है, जिससे आम नागरिक को बहुत परेशानियां हो रही है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि एडवोकेट हरीश गोला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अवसर पर मनोज गुप्ता लक्ष्मी नगर से पूर्व निगम कॉग्रेस प्रत्याशी राजेश पांडे, दिल्ली छात्र संघ के पूर्व प्रवक्ता अजय नागपाल, मानवाधिकार विभाग दिल्ली प्रदेश के सचिव सरदार अमरजीत सिंह बिल्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी जोगिंदर खारी वह जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता दिनेश खटाना सहित सैकड़ों संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *