प्रदेश सरकार ने जारी किया सरकारी अस्पतालों मैं बेड की जानकारी के लिए ऐप
दिल्ली।उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों अस्पतालो मे बेड उपलब्ध के बारे में एक ऐप जारी करके आम आदमी को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। वही पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 39 डॉक्टरों की नियुक्ति कर प्रदेश की जनता को बहुत बड़ी राहत दी, आज उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को आदेश देकर जिला एवं सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों मे बेड की उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंच सके इसके लिए उन्होंने एक ऐप जारी किया हैhttps://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx जिसके माध्यम से डिस्ट्रिक्ट में कितने अस्पताल है और कहां कितने बेड उपलब्ध है और वहां किस डॉक्टर की नेतृत्व में इलाज हो रहा है उस डॉक्टर का टेलीफोन नंबर भी दिया गया है जो कि एक क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंचाएगा।कोरोना काल में जहां देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है वहीं सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को सही जानकारी सही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। तीरथ सिंह रावत की सरकार भी बड़े जोर शोर से प्रदेश की जनता को के लिए कार्य करते दिख रही है।