दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ गरीब महिलाओं के 3 सिलेंडर मुफ्त रिफिल किए गए-जे पी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक के आठ जिला भाजपा कार्यालयों एवं एक मंडल कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया और इस अवसर पर कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किया। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय के मंच पर माननीय अध्यक्ष जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव श्री मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं श्री सदानंद गौड़ा उपस्थित थे जबकि कर्नाटक से मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील एवं उप-मुख्यमंत्री श्री अश्वत नारायण सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के पश्चात् श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पार्टी का हर जिले में कार्यालय निर्माण के संकल्प का आह्वान किया था जिसे उस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और वर्तमान गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जमीन पर उतारा और इसे साकार करने की योजनायें बनाई। उन्होंने संकल्प लिया कि देश में ऐसा कोई जिला नहीं रहेगा जहां पार्टी का सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित कार्यालय न हो। मुझे विश्वास है कि जल्द ही पार्टी के सभी जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा होगा। भारतीय जनता पार्टी इसके लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय सिर्फ एक मकान या ढांचा नहीं होता बल्कि यह कार्यकर्ताओं के संस्कार का केंद्र भी होता है और कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने का स्थान भी। इससे कार्यकर्ताओं की राजनीतिक सोच को एक नई दृष्टि भी मिलती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया आज कोविड-19 के साए में जी रही है। पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है लेकिन 130 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर कोविड-19 के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो लड़ाई लड़ी है, वह दुनिया के लिए एक मिसाल है। प्रधानमंत्री जी ने समय पर साहसिक निर्णय लेते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देते हुए समस्त देशवासियों को सुरक्षित करने का निर्णय लिया। देश में लॉकडाउन लागू होते समय एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था जबकि आज लगभग 1400 कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल कार्यरत हैं। लॉकडाउन लागू होते समय देश में कोविड मरीजों के लिए केवल 44,000 बेड्स थे जबकि आज हमारी बेड स्ट्रेंथ 12.50 लाख की है, ऑक्सीजन बेड्स की संख्या 1.60 लाख है जबकि आईसीयू बेड्स 42 हजार हैं। लगभग 1400 टेस्टिंग सेंटर्स अभी काम कर रहे हैं। आज प्रतिदिन 6 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। रिकवरी रेट 68% से अधिक हो गई है। शुरुआत में हम पीपीई किट और फेस कवर के आयात पर निर्भर थे जबकि हम आज दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। इतनी कम अवधि में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को तैयार करने का काम कर दिखाया है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को न केवल कोरोना संक्रमण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार किया बल्कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त करने का महती प्रयास भी किया। 26 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की निधि से गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की। लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने 20 करोड़ महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में 30,611 करोड़, तीन करोड़ दिव्यांगों, विधवाओं एवं बुजर्गों को 3,000 करोड़ और उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलिंडर के रूप में 13,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई। प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन से राहत देने के उद्देश्य से मार्च से नवंबर माह तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 12 मई 2020 को 20 लाख करोड़ रुपये के फंड से आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की। इसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने हेतु तीन लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई जिसमें से 1.20 लाख करोड़ के कोलेटरल फ्री ऋण सेंक्शन किये जा चुके हैं। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये की एग्रिकल्चरल इन्फ्रास्ट्रक्चर की योजना को शुरू की गई है। अप्रैल माह में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के रूप में देश के 8.70 किसानों को लगभग 1,700 करोड़ रुपये की अग्रिम क़िस्त जारी की गई तो कुछ दिन पहले ही इस योजना की छठी किस्त भी जारी कर दी गई।

श्री नड्डा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पार्टी कार्यकर्ता ने ‘सेवा ही संगठन’ को अपना लक्ष्य बनाया और जन-सेवा के लिए अपने आप को झोंक दिया। लॉकडाउन के दौरान सारे राजनीतिक दल लॉकडाउन हो गए थे जबकि हमारे कार्यकर्ता गरीबों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहे। कर्नाटक के पार्टी कार्यकर्ताओं ने 1.54 करोड़ फ़ूड पैकेट्स, 50 लाख राशन किट्स और लाखों फेस कवर का वितरण किया। इसके अतिरिक्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने 64.5 लाख सेनिटाइजर और 1.40 लाख लोगों को दवाइयां भी पहुंचाई गई। इसमें राज्य में पार्टी के लगभग 14 लाख कार्यकर्ता लगे। कर्नाटक भाजपा ने 1.30 लाख प्रवासी मजदूरों के भोजन और मास्क का प्रबंध किया। प्रवासी मजदूरों में 3.61 फ़ूड पैकेट्स वितरित किये गए। एक हजार से ज्यादा वालंटियर राज्य में बुजुर्गों की सेवा में लगे और तीन महीने तक उन्हें दवाई पहुंचाई। कर्नाटक भाजपा ने जन-संपर्क की दिशा में भी काफी सराहनीय कार्य किया और लॉकडाउन के दौरान पार्टी इकाई ने लगभग 618 वीडियो और 728 ऑडियो कांफ्रेंस कर जनता और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क साधा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य में घर-घर तक प्रधानमंत्री जी के संदेश को पहुंचाने का अभूतपूर्व कार्य किया है, मैं इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक साधुवाद देता हूँ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ने केंद्र की योजनाओं को जमीन पर मूर्त रूप देने का अद्वितीय कार्य किया है। कर्नाटक में 1.47 करोड़ जन-धन खाते खोले गए, उज्ज्वला योजना में 31 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराई गई, उजाला योजना के तहत 2.34 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किया गया और कर्नाटक शत प्रतिशत ओडीएफ राज्य बना। सौभाग्य योजना के तहत राज्य के घर-घर में बिजली पहुंचाई गई और आयुष्मान भारत से राज्य के 5.20 लाख लोग लाभान्वित हुए जिस पर लगभग 833 करोड़ रुपये का खर्च आया। विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज स्कीम आयुष्मान भारत योजना से अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने 8,984 करोड़ रुपये की ड्रिकिंग वाटर मुहिम शुरू की है। 785 किमी लंबा राजमार्ग बनाया जा रहा है और 50,000 करोड़ रुपये की लागत से 22 एक्सप्रेस हाइवे का काम चल रहा है। पर्यटन की तीन नई योजनाओं पर भी काम चल रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि कोविड मैनेजमेंट में मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा जी एवं उनकी टीम ने काफी अच्छा काम किया है। कर्नाटक ऐसा अकेला प्रदेश है जिसने आगे बढ़ कर फूल उत्पादक किसानों को 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की आर्थिक सहायता पहुंचाई। साथ ही राज्य सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर, नाइयों और धोबियों, सब्जियां उगाने वाले किसानों के लिए भी 5,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई। बुनकरों को 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई तो आशा वर्कर्स के लिए भी 3,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई। इसके अतिरिक्त कर्नाटक की भाजपा सरकार ने कोविड मैनेजमेंट के लिए अलग से 5,000 करोड़ रुपये निर्धारित किये।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक के हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री नलिन कटील जी ने दो बार पूरे राज्य में प्रवास कर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम-जन से सीधा संवाद किया है। मैं उन्हें एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। हमारी सरकार आम-जन की है और आम-जन के लिए है। मुझे विश्वास है कि पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार के जनोपयोगी कार्यक्रमों को धरती पर उतारेगी और प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पार्टी कार्यकर्ता कर्नाटक के हर विधान सभा, हर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, हर नगर एवं ग्राम पंचायत में कमल खिलाने के लिए कटिबद्ध हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *