उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

“उत्तरायणी” संस्था का 29वां फाउंडेशन डे धूमधाम से संपन्न: संगठन में बड़े बदलाव और सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

-डॉ. के सी पांडेय

Amar sandesh नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कार्यरत भारत सरकार तथा सरकारी उपक्रमों के उत्तराखंड मूल के प्रथम श्रेणी अधिकारियों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “उत्तरायणी” का फाउंडेशन डे 17-10-2025 को वसंत कुंज स्थित सेल्वन शेफ बैंक्विट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

संस्था के संविधान में ऐतिहासिक बदलाव

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के पदाधिकारियों और आम सदस्यों की उपस्थिति में जनरल बॉडी मीटिंग के साथ हुआ। संस्था का विधिवत पंजीकरण 17 अक्टूबर 1996 को हुआ था। इस अवसर पर संस्था के इतिहास में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। पहले केवल सेवारत अधिकारी ही संस्था के सदस्य बनने के पात्र थे, लेकिन अब सेवानिवृत्त अधिकारी भी इससे जुड़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त, निजी क्षेत्र के अधिकारियों और प्रतिभाओं को भी एसोसिएट सदस्य के तौर पर सदस्यता देने की शुरुआत की गई है, जिससे संस्था के दायरे और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

फाउंडेशन डे के अवसर पर उत्तरायणी संस्था की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

फाउंडेशन डे समारोह में संस्था के अध्यक्ष राज कुमार बर्थवाल, उपाध्यक्ष ले.कर्नल आर.डी नौटियाल (से. नि.)व गणेश गौड़, आयोजन सचिव महावीर प्रसाद तथा  के पी मैठाणी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित  रहे।

इस मौके पर अनिल बहुगुणा (चीफ आफ स्किल डेवलपमेंट ओएनजीसी), विनय नेगी (डीआईजी, सीआरपीएफ), बल्लभ शर्मा (डीआईजी, सीआरपीएफ), चंदन डांगी (सेक्रेटरी, 

पर्वतीय कला केंद्र दिल्ली), डॉ के सी पांडेय, अध्यक्ष, मैजिक अकादमी ऑफ इंडिया जैसे कई गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या रही, जिसमें कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियां से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रसिद्ध जादूगर डॉ. के सी पांडेय की जादुई उपस्थिति और अद्भुत जादू प्रदर्शन ने मौजूद सदस्यों को आश्चर्यचकित कर दिया। 

बीएसएफ बैंड की शानदार प्रस्तुति और जवानों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने खूब धूम मचाई, जिसका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।

 इस अवसर पर धारचूला से आए गायक रोहित पांगती ने अपने मधुर पहाड़ी गीतों से श्रोताओं को आनंदित किया।

अल्मोड़ा से आई पहाड़ी ढोल-दमऊ और मास्कबीन की टीम ने अपने पारंपरिक प्रदर्शन से उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति का प्रेम सदस्यों के दिलों में लहरा दिया।

वार्षिक उत्सव के मौके पर उत्तराखंड की संस्कृति और सामाजिक विषयों पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान भी हुए। देहरादून से सभा में शामिल होने आईं श्रीमती नमिता ममगाई ने नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता पर सारगर्भित व्यक्तव्य दिया। इसके साथ ही, अल्मोड़ा से बीएसएफ से सेवानिवृत्त श्री नेगी, और संस्थापक सदस्य हरीश जुयाल ने भी अपने विचार साझा किए।

“उत्तरायणी” संस्था की स्थापना की परिकल्पना भले ही 1982 में शुरू हुई थी, लेकिन आज यह दिल्ली में उत्तराखंड मूल के अधिकारियों के लिए एक मजबूत सामाजिक और सांस्कृतिक मंच बन चुकी है। सेलवेन शेफ बैंक्विट के एमडी मनी ढोंडियाल और अन्य सदस्यों के सहयोग एवं सहभागिता से यह फाउंडेशन डे समारोह अत्यंत सफल रहा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *