उत्तराखण्डराष्ट्रीय

सत्यापन में ढिलाई बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लगाई थाना प्रभारियों को फटकार

शिवाली कोटद्वार। आगामी चारधाम यात्रा एवं जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत G-20 कार्यक्रम को देखते हुए विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों पर किसी भी थाने की अपेक्षित कार्यवाही न होने के कारण ढिलाई बरतने पर फटकार लगाते हुये समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर सत्यापन की कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने तथा बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। आगामी वैशाखी त्यौहार, अम्बेडकर दिवस एवं ईद-उल-फितर पर्व के मद्देनजर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को सम्बन्धितों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग लेने, अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाने तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियो अपने-अपने सर्किल थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाएं जाने के निर्देश दिए।किसी व्यक्ति पर तीन से अधिक आबकारी मामले होने पर वह अवैध शराब के व्यापार में लिप्त रहता है तो उसके विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर करने के निर्देश दिए।मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में कोतवाली कोटद्वार एवं थाना लक्ष्मणझूला द्वारा अच्छी कार्यवाही की गई। महिला थाना श्रीनगर, कोतवाली श्रीनगर एवं थाना पौठाणी द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। समन एवं वारण्टों की तामीली पर थाना श्रीनगर एवं कोटद्वार द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपत्ति प्रकट की गई।पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, कोटद्वार गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *