जोधपुर में हुए सिलेण्डर ब्लास्ट के पीड़ितों को अधिक मुआवजा दिलाने की मांग संसद में उठायी डॉ मनोज राजोरिया ने
सांसद डा. मनोज राजोरिया आज 19 दिसम्बर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान शून्य काल में राजस्थान के जोधपुर में सिलेण्डर ब्लास्ट के अत्यन्त दुःखद घटनाक्रम के विषय को उठाया।
सांसद डा. राजोरिया ने अपने वक्तव्य में अवगत बताया कि जोधपुर में गैस सिलेण्डर ब्लास्ट होने से हुए अत्यन्त दुःखद हादसे में एक हँसता – खेलता परिवार उजड गया। इस दुखांतिका में अभी तक लगभग 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इन दुःखद परिस्थितियों में राज्य सरकार को जिस संवेदनषीलता से पीडितों का सहयोग करना चाहिए था, राज्य सरकार उसमें पूर्णतः विफल रही है।
सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि इस प्रकरण में जो अधिकारी दोषी थे, उनके विरूद्ध के कोई कार्यवाही नहीं करी गयी है। इस दुर्दांत घटना के मृतक आश्रित परिवारों एवं पीडितों को अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान किया जावे और दोषी अधिकारियों के विरूद्ध चाहे वह किसी भी स्तर के हों उचित कार्यवाही करी जावे। जिससे भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके।