उत्तराखण्ड

सतपुली में 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह सम्पन्न

(जगमोहन डांगी (सतपुली)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में आज 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस में पर सतपुली स्थित ग्राम मलेठी में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम में वृद्ध लोगों के सम्मान में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
.कार्यक्रम में शिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा पौड़ी पौडी गढ़वाल अकरम अली पहुंचे उन्होंने वृद्ध आश्रम का औचिक निरीक्षण किया साथ उन्होंने आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल जाना तथा उनके व्यवस्थाओं के बारे में जाना, उन्होंने निरीक्षण के बाद आयोजन शिविर में अपने सम्बोधन में वरिष्ठ नागरिक दिवस की बधाई देते हुये उनके सुखमय जीवन की कामना की।

जिला शिविल जज पौडी द्वारा श्री चौहान द्वारा किये जा रहे परोपकार एवं जनसेवा के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि श्री चौहान अन्य नागरिकों के लिए प्रदेश में एक प्रेणास्रोत हैं। इस अवसर पर उनको विधिक सहायता विधिक जानकारी दी अकरम अली ने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशन पर इस शिविर का आयोजन किया गया, जो कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सहायता प्रदान करने के संदर्भ में जानकारी दी। इस अवसर पर आश्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों का सचिव अकरम अली के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान,आश्रम के प्रबंधक विजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान मौदाणी माया देवी रावत, पूर्व प्रधान डोभल राजकमल सिंह नेगी पूर्व प्रधानाचार्य सतपुली उम्मेद सिंह रावत, समाजसेवी आर पी नैथानी आश्रम में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिक क्षेत्र के प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिक के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी जगमोहन डांगी कल्जीखाल, पीएलवी सुनील रावत एकेश्वर्,दीपक रावत कोटद्वार, शिविर का संचालन पीएलवी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *