राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार ) मुख्यालय में लगा फुल हेल्थ चेकप कैंप
नई दिल्ली । शरद पवार के विचारो,उनके नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)हर वर्ग के लिए देश भर में जनसेवा के कार्य भी कर रही है।आज केंद्रीय कार्यालय लोदी रोड में फुल हैल्थ चेकप, आखों,के साथ दांतो की सुरक्षा कैसे की जाए,उसकी जानकारियां भी दी गई, जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
मैक्स सुपर हॉस्पिटल, साकेत के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम डा करन के नेतृत्व में अपने सभी आधुनिक उपकरणों के साथ उपस्थित रही।
इस मौके पर डा. सीमा मालिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. योगानंद शास्त्री,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,धीरज शर्मा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवम इंडिया यूथ फ्रंट के संयोजक,चंद्रलेखा बजाज नेशनल एक्जीक्यूटिव,ज्योति खेत्रपाल, ममता भूषण ,पूजा शर्मा दिल्ली प्रदेश सचिव,कुलवंत कौर ,दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष आई टी शेल,आदि उपस्थित रहे।
डा.सीमा मालिक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)जी के नेतृत्व में जनसेवा के कार्य समय- समय पर करते रहते हैं,आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) केंद्रीय कार्यालय, लोदी रोड में मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों लोगों का फ्री मेडिकल चैकप,केलोस्ट्रोल,बीपी और दांतो की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गई, वही, सेंटर फॉर साइट के द्वारा आंखो को जांच की गई।
डा. सीमा मालिक ने आगे बताया कि हमारी पार्टी आम जन के जीवन में खुशियां लाने के लिए प्रयत्नशील है,हमारा मकसद हर वर्ग,के साथ उन गरीब,पिछड़ों को न्याय दिलाना, महिलाओ को उनका मान सम्मान दिलाना है। हैल्थ चैकप कैम्प काफी सफल रहा।