Uncategorized

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित उत्तराखंड के चार जांबाज शूरवीरों का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह संपन्न

—————————————-
सी एम पपनै

नई दिल्ली। उत्कृष्ट सेवा के लिए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हुए उत्तराखंड के चार जांबाज शूरवीरों ललित मोहन नेगी एसीपी स्पेशल ब्रांच दिल्ली पुलिस, धर्मेंद्र सिंह रावत कमांडेंट होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस एनसीटी दिल्ली, जगदीश प्रसाद मैठाणी ग्रुप कमांडर एनएसजी तथा जयेंद्र असवाल सहायक केंद्रीय इंटेलीजेंस अधिकारी भारत सरकार का उत्तराखंड की दिल्ली एनसीआर में गठित प्रवासी सामाजिक, सांस्कृतिक व बौद्धिक संस्थाओ द्वारा 7 फरवरी को भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन गढ़वाल हितैषिणी सभा के तत्वाधान में गढवाल भवन झंडेवालान में आयोजित किया गया।

आयोजित भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह का श्रीगणेश गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट के सानिध्य में सम्मानित उपस्थित जाबांजो तथा उत्तराखंड अंचल की अन्य अनेकों प्रवासी संस्था पदाधिकारियों व प्रबुद्घ जनों के कर कमलों दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गढ़वाल हितैषिणी सभा महासचिव मंगल सिंह नेगी द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित जांबाज शूरवीर ललित मोहन नेगी, धर्मेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ अनुपस्थित जयेंद्र असवाल के पिता जगत सिंह असवाल को मंच पर आमंत्रित कर उक्त जनों के परिचय के साथ मंचासीन किया गया। जगदीश प्रसाद मैठाणी ग्रुप कमांडर एनएसजी की अनुपस्थिति के बावत अवगत करा कर उत्तराखंड के उक्त जाबांजों द्वारा देश की सुरक्षा हेतु दिए गए उत्कृष्ट योगदान के बावत तथा गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा विगत सौ वर्षो में किए गए क्रिया कलापो, संस्था उद्देश्यों व मिली सफ़लता के बावत अवगत कराया गया।

मंचासीन जाबांजो का गढ़वाल हितैषिणी सभा पदाधिकारियों में प्रमुख अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, महासचिव मंगल सिंह नेगी, सचिव दीपक द्विवेदी, कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह जायडा, उप कोषाध्यक्ष अनिल पंत, संगठन सचिव मुरारी लाल खंडूरी, खेल सचिव भगवान सिंह नेगी इत्यादि इत्यादि सहित खचाखच भरे सभागार में उपस्थित दर्जनों प्रवासी संस्थाओ व संगठन पदाधिकारियों तथा प्रबुद्ध जनों द्वारा मंचासीन जाबांज शूरवीरों का शाल ओढ़ा कर, पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा मालाएं पहना कर हर्षोल्लास व तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य सम्मानित किया गया।

आयोजित नागरिक अभिनन्दन सामारोह में गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी, भाजपा प्रदेश सचिव विनोद बछेती, अधिवक्ता संजय दरमोडा तथा शिक्षाविद मनवर सिंह रावत द्वारा मंचासीन सम्मानित जांबाजों की वीरता व कार्य कुशलता पर सारगर्भित प्रकाश डाल कर व्यक्त किया गया, सम्पूर्ण देश का जनमानस उत्तराखंड के जाबांज शूरवीरों के साहस पूर्ण हौसलो, निडरता व राष्ट्र की सुरक्षा हेतु दिखाए गए अद्भुत वीरता व कार्य कुशलता से रोमांचित हैं, गौरवान्वित हैं।

उक्त वक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया, जांबाज शूरवीर ललित मोहन नेगी को उनके दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सेवाकाल में यह पांचवा उत्कृष्ट राष्ट्रीय सेवा मैडल मिला है। अभी तक उन्होंने आतंकवादी संगठनों का सफाया करने के लिए 36 इनकाउंटर कर अपनी वीरता, निडरता व साहस का परिचय देकर अपने नाम के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम सम्पूर्ण देश में रोशन किया है।

वक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया, ललित मोहन नेगी द्वारा अंचल के कई स्कूल गोद लिए हैं। स्वास्थ के क्षेत्र में कार्य कर गरीबों व जरुरत मंदो की निरंतर मदद करते रहे हैं। उत्तराखंड की गठित प्रवासी संस्थाओं, संगठनों व प्रवासी समाज के लोगों के सुख दुःख में अपना भरपूर योगदान देते आ रहे हैं, मददगार बने रहते हैं। निष्ठापूर्ण क्रिया कलापों के बल जनमानस को प्रेरित कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाते नजर आते हैं।

वक्ताओं द्वारा व्यक्त किया गया, मंचासीन सम्मानित सभी जाबांज शूरवीरों की वीरता व कार्यशैली से आज के युवाओ को प्रेरणा प्राप्त हुई है, अंचल व देश के लिए कुछ कर गुजरने की राह मिली है।

आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उपस्थित प्रवासी संस्थाओ व संगठनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शूरवीर धर्मेन्द्र सिंह रावत द्वारा आयोजक संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया, पूर्व में उनका सेवा कार्यकाल बीएसएफ में रहा। उनके समस्त कार्य दल का कार्य सम्पूर्ण विश्व के लिए हितैषी होता है। उनके कार्यदल से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी आशा व चाहत के कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करता है।

धर्मेन्द्र सिंह रावत द्वारा कहा गया, वे सदा बिना अपेक्षा के कार्य करते आ रहे हैं। उन्हें ‘नीव की ईट’ पुस्तक पढ कर प्रेरणा मिली कि किस प्रकार निर्माणाधीन इमारत के निर्माण कार्य में नीव की ईट का सबसे बड़ा योगदान होता है। उत्कृष्ट सेवा के लिए जो राष्ट्रपति पदक कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए मिला है इसका श्रेय उस ‘नीव की ईट’ पुस्तक को पढ़ कर मिली प्रेरणा को जाता है।

राष्ट्रपति पदक से सम्मानित जयेंद्र असवाल के पिता जगत सिंह असवाल द्वारा कहा गया, उनके पुत्र ने उत्तराखंड सहित देश का गौरव बढ़ाया है। कम उम्र में पुत्र को सम्मान मिला, हर्ष हुआ।

उत्तराखंड के साथ-साथ देश के गौरव एसीपी स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस ललित मोहन नेगी द्वारा कहा गया, वे अभिभूत हैं आज अपने समाज के लोगों द्वारा नागरिक अभिनंदन सम्मान पाकर व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्राप्त कर। अवगत कराया गया, विशिष्ट कार्यों के निष्पादन के बल आगामी 16 फ़रवरी को एक और राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होना है।

सम्मानित ललित मोहन नेगी द्वारा अवगत कराया गया, वर्ष 1989 में वे सब इंस्पेक्टर स्पेशल आपरेशन सेल दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। जांबाज इंस्पेक्टर स्व.मोहन चन्द्र शर्मा के क्लास मैट रहे हैं। खूब मेहनत की, तरह-तरह के कार्यों व वारदातों के बावत जाना। बसंत कुंज, साउथ एक्स, आर के पुरम, पटियाला हाउस कोर्ट, कापस हेडा, धोलाकुआ इत्यादि इत्यादि जगहों पर कार्य किया। निष्ठा पूर्वक निभाए गए कार्यों के बल उक्त सेल जो बाद के वर्षो में स्पेशल सेल बना, उक्त सेल में कार्यरत रह बड़े-बड़े राष्ट्र विरोधी गिराेह, कुकर्मी व पाकिस्तानी आतंकी पकड़े।

ललित मोहन नेगी द्वारा अवगत कराया गया एयर पोर्ट पर पाकिस्तानी आतंकी पकड़े, संसद हमले पर हमारी टीम सबसे पहले आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अंदर घुसी थी। सुबह से रात भर गेट नंबर पांच व बारह पर आपरेशन चलाया था। तब कुछ गलतिया भी हुईं थीं। दो संदिग्ध भी पकड़े थे। गैंगस्टर दाऊद गैंग पर कार्य किया। जामा मस्जिद में इंडियन मुजाहिदीन ने हमारे मुल्क के लोगों को ही हथियार बना विस्फोट करवाए। 2008 में बाटला कांड हुआ, जिसमें इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा आतंकियों की गोली की जद में आकर शहीद हुए थे।

अवगत कराया गया, उनका काम देश की विभिन्न एजेंसियों से मिलकर काम करना होता है, चेहरा उनका होता है। आतंकी गिरोह बहुत चालाक होते हैं, तरह-तरह से विभिन्न प्रकार की करतूतें करते हैं। 2011 से 2018 के बीच हमारे सेल व एजेंसीज ने मिलकर इंडियन मुजाहिदीन को समाप्त किया। तकनीकी रूप से इनकाउंटर किए। अंडरवर्ड को मारा। हमारी एजेंसियां रीड की हड्डी का काम करती हैं। अन्य फोर्स अलग तरह से काम करती हैं। हमने कभी भी लक्ष्मण रेखा को क्रास नहीं किया। अवगत कराया गया, जम्मू कश्मीर व बांग्लादेश में अलग किस्म के अपराध हैं। हमारे कार्य को सदा वरिष्ठ अधिकारियों व संबंधित मंत्रालयों द्वारा सराहा जाता रहा है।

ललित मोहन नेगी द्वारा अवगत कराया गया, वे उत्तराखंड अंचल के कोलागाड़ के रहने वाले हैं। 2007 में उन्हें पहला राष्ट्रीय विशिष्ट सम्मान सराहनीय सेवा व विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया था। जिनकी संख्या अब उत्कृष्ट सम्मान सहित पांच हो गई है। जब भी अवार्ड मिला हमारे समाज ने प्रेरित किया अच्छे काम के लिए। जाबांज शूरवीर ललित मोहन नेगी ने अवगत कराया, उनके पुलिस स्पेशल सेल में अंचल के बहुत लोग हैं, इसलिए कि वे निष्ठापूर्वक काम करना जानते हैं, दिया गया काम बखुबी निभाते हैं।

नागरिक सम्मान आयोजक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा व सभागार में उपस्थित सभी प्रवासी जनों के प्रति आभार प्रकट कर ललित मोहन नेगी द्वारा वीरता व निडरता से परिपूर्ण तथा प्रेरणा युक्त संस्मरणों पर विराम लगा वक्तव्य समाप्त किया गया।

जांबाज शूरवीरों के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह का मंच संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा महासचिव मंगल सिंह नेगी व सचिव दीपक द्विवेदी द्वारा व समापन संस्था वरिष्ठ सदस्य लखीराम डबराल द्वारा सभी सम्मान प्राप्त जांबाजों को बधाई देकर व सभागार में उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त कर किया गया।
———-

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *