यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ को बताया देशहित में
लखनऊ : देश के सबसे चहेते उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने’वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ मुहिंम को लेकर एक बहुत बड़ा सन्देश दिया है मुख्यमंत्री श्री योगी ने इस कागज़ के थैले को हाथ में लेकर फोटो खिचवाई और देश की जनता को एक सन्देश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इससे देश में प्लास्टिक की पॉलीथिन से छुटकारा मिलेगा और भारत स्वच्छ भारत फिट इंडिया की ओर अग्रसर होगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को यह थैला राज्य सभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा के निजी सचिव मनीष जांगड़ा स्वयं भेंट कर रहे है और देश को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट मुहिंम का सन्देश दे रहे हैं। जो देश और समाज के हित में कारगर साबित होगा।
Share This Post:-