दिल्लीराष्ट्रीय

परोपकारी कार्यो से जुडी उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित चौथी महा-पंचायत सम्पन्न

सी एम पपनैं

नई दिल्ली। सामाजिक व परोपकारी कार्यो तथा सौहार्द के बल दिल्ली एनसीआर मे प्रवासरत उत्तराखंड के प्रवासियो के मध्य चंद वर्षो मे ही अपार ख्यातिरत ‘उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान दिल्ली’ द्वारा 2 जुलाई, पश्चिमी बिनोद नगर स्थित दुर्गा मंदिर के विशाल प्रांगण मे चौथी उत्तराखंड महा-पंचायत का आयोजन संस्थान अध्यक्ष कुंदन सिंह रावत की अध्यक्षता तथा उमेद शाह, शिव सिंह रावत, कुंदन बिष्ट, के आर मिश्रा, एस पी जोशी, बी एन गोस्वामी, डाॅ तारा सिह, बिशन हरियाला, जगदीश भट्ट, चंद्र मोहन पपनैं, बिमला राणा, सतीश नेगी इत्यादि इत्यादि विशिष्ट जनो के सानिध्य व बडी संख्या में उपस्थित दर्जनों उत्तराखंडी प्रवासी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओ से जुडी रही मातृशक्ति व प्रबुद्धजनो की उपस्थिति मे आयोजित की गई।

‘हमारा अभियान, हमारा संकल्प, एक आवाज, एक मंच’। ‘हम सबका एक स्वाभिमान, संकल्प, आवाज मंच’। ‘आओ हम मिलकर एक नए परिवर्तन के साथ अपनी आवाज को बुलंद करे, समाज को संगठित करे’, जैसे प्रभावशाली नारों व शीर्षकों पर आयोजित चौथी महा-पंचायत दिल्ली एनसीआर मे प्रवासरत उत्तराखंड के लाखों प्रवासियो को एक जुट, एक मुठ करने के लिए एक बड़ा सन्देश देने मे सफल रही।

 

प्रात: 10 बजे विनोद नगर स्थित श्रीबद्रीनाथ मंदिर मे बडी संख्या मे एकत्रित होकर संस्थान से जुडे सेवामित्र ढोल-नगाडो की गूंज के साथ महा-पंचायत आयोजन का संदेश देते हुए नंगे पांव पैदल चल संकल्प यात्रा कर आयोजन स्थल दुर्गा मंदिर प्रांगण मे पहुचे।

 

आयोजित चौथी महापंचायत मे बडी संख्या में उपस्थित लोगों का स्वागत अभिनंदन संस्थान से जुडे सेवा मित्र मास्टर नरेन्द्र सिंह व अन्य सेवा मित्रों द्वारा किया गया। महा-पंचायत को संबोधित करते हुए ‘उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान’ संस्थापक व मुख्य नेतृत्वकर्ता हरदा उत्तरांचली द्वारा विशाल प्रांगण मे उपस्थित सभी सेवा मित्रों व उपस्थित विशिष्ट अतिथियों व बडी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति का स्वागत, अभिनंदन कर व्यक्त किया गया, आज हम जो भी हैं देवभूमि की कृपा व आशीर्वाद से हैं। हम लोग एक ओर संस्कृति व सभ्यता की बात करते हैं, इसके विपरीत इस सबका हास हो रहा है। छ: वर्ष पूर्व गठित संस्थान के कार्यो को देख उत्तराखंड के प्रवासीजनो ने कहा था, हरदा पागल हो गया है। निगम बोध घाट के नदी किनारे के घाट की सफाई कर रहा है। आज लोग संस्थान के सेवा मित्रों के द्वारा निगम बोध घाट व हिंडन घाटों की सफाई कार्य व संस्थान के अन्य उद्देश्यो व परोपकारी कार्यो को देख-परख गठित संस्थान से बडी संख्या मे जुड़ रहे हैं, जन सेवा कर रहे हैं, समाज के अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

 

हरदा उत्तरांचली द्वारा व्यक्त किया गया, आज हमारा समाज सशक्त है, उसे डिगाया नहीं जा सकता है। समर्पित भाव से हम लोग आगे आए हैं, सभी प्रवासी बंधुओ को भी समर्पित भाव से आने की जरूरत है। निगम बोध घाट दिल्ली व हिंडन घाट की साफ सफाई के साथ-साथ हजारो पेड लगाऐ जा चुके हैं।

 

हरदा उत्तरांचली द्वारा संस्थान द्वारा विगत महीनों मे आयोजित हुई तीन महा-पंचायतो की अपार सफलता के बावत अवगत करा व्यक्त किया, विगत माह 2 अप्रैल को बुराडी, 30 अप्रैल हरदेवपुरी-मौजपुर-शाहदरा तथा 15 मई को पालम-द्वारका मे तीन महा-पंचायतो का अति प्रभावशाली आयोजन किया गया, बडी संख्या में अंचल की प्रवासी संस्थाओ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आयोजित महा- पंचायतो मे शिरकत की गई। संस्थान के जनसरोकारों से जुडे मुद्दों व उद्देश्यो से प्रभावित होकर स्थानीय संस्थाओ से जुड़ा जनमानस बडी संख्या में उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान से जुड़ा है, संस्थान की सदस्यता ग्रहण की है।

 

हरदा उत्तरांचली द्वारा अवगत कराया गया अभी दिल्ली एनसीआर के अन्य प्रवासी बहुल इलाको मे महा-पंचायत आयोजित होनी है, ततपश्चात एक विराट महा-पंचायत का ऐतिहासिक आयोजन दिल्ली मे आयोजित किया जायेगा। अवगत कराया गया, आगामी 6 अगस्त रविवार को वैशाली में पांचवी महा-पंचायत का आयोजन किया जायेगा। दिल्ली एनसीआर मे प्रवासरत प्रवासियो की एक राय, एक मत से उत्तराखंड के असहाय व अभावग्रस्त प्रवासियो की मदद व सुरक्षा के लिए राय मशविरा कर कदम आगे बढ़ाया जायेगा। व्यक्त किया गया, यह तभी सम्भव हो पायेगा जब हम दिल्ली एनसीआर मे प्रवासरत लाखों प्रवासी बन्धु राजनीति से परे हट कर अपनी जनशक्ति को एक जुट-एक मुठ मे पिरो कर पहचानैगे, किसी भी समस्या व सुख-दुख मे एक आवाज पर इकठ्ठा होने की इच्छा शक्ति को जागृत करैगे। महा-पंचायत के इस अवसर पर हरदा उत्तरांचली द्वारा उपस्थित लोगों को उत्तराखंड के प्रवासीजनो के हित व उद्धार हेतु शपथ दिलाई गई-

मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं…. उत्तराखंड समाज एक जुट हो, मानवीय सेवा के लिए…..।

 

महा-पंचायत के इस अवसर पर उपस्थित जनमानस की राय व सलाह जानने से पूर्व संस्थान सेवा मित्र मनोज गौतम द्वारा संस्थान के व्यापक उद्देश्यो के बावत विस्तार से अवगत कराया गया। व्यक्त किया गया, बगैर लक्ष्य और उद्देश्यो के कोई भी संस्था आगे कदम नहीं रख सकती। आयोजन के इस अवसर पर बहुसूत्री मांग पत्र भी पढ़ कर सुनाया गया।

 

दिल्ली एनसीआर मे गठित विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से जुडे लोगों मे प्रमुख देवरस चौहान, गीता कांडपाल, शांति रावत, हरीश चंद्र मठपाल, गोपाल सिंह रावत, वीर सिंह नेगी, रघुवीर सिंह बिष्ट, देव सिंह पटवाल, रवि नेगी, के एस बिष्ट, के आर मिश्रा, हरीश चंद्र धोलाखंडी, श्रीप्रसाद जोशी, इत्यादि इत्यादि के साथ-साथ उपस्थित विशिष्ट प्रबुद्ध जनो द्वारा भी महा-पंचायत के इस ऐतिहासिक मुहीम पर व्यक्त किया गया, समय की मांग है, अंचल के हम सब प्रवासी बंधुओ को तन-मन- से खड़ा होना होगा। अपने समाज के लोगों को एकजुट करना होगा। प्रवासी बंधुओ के सरोकारों से जुडे कार्य अपना कार्य समझ कर करना होगा। संस्थान की सफलता हमारे समाज की सफलता कहलाई जायेगी।

 

वक्ताओ द्वारा व्यक्त किया गया, महापंचायत की सोच परिपक्व व प्रभावशाली है। इस सोच का निरंतर आगे बढ़ना व अंचल के लाखों प्रवासियो के मध्य इस सन्देश का पहुचना जरूरी है। गठित संस्थान का उद्देश्य सरकार पर निर्भर रहना व लड़ना नहीं, अंचल के प्रवासी बंधुओ को प्रवास मे हिम्मत हौसला बढ़ाना व मददगार बनना जरूरी है। अंचल के लोगों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर संस्थान द्वारा किए गए आहवान पर इकठ्ठा होकर अपनी शक्ति का अहसास कराना जरूरी होगा। दिल्ली प्रवास मे अंचल की संस्कृति का संवर्धन जरूरी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, व्यवसाय इत्यादि इत्यादि मे अंचल के प्रवासियो की मदद करना जरूरी है। दिल्ली प्रवास मे एक सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना जरूरी है।

 

कार्यक्रम समापन पर संस्थान अध्यक्ष कुंदन सिंह रावत द्वारा सभी उपस्थित विशिष्ट अतिथियों,

मातृशक्ति व अन्य संस्थाओ के प्रबुद्ध जनो का महा-पंचायत को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। कोरोना विषाणु महामारी की दहशत व अन्य कई अवसरों पर संस्थान से जुडे सेवा मित्रों के द्वारा किए गए परोपकारी कार्यो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। मन्दिर प्रांगण मे भव्य व्यवस्था के लिए विनोद नगर प्रधान प्रहलाद गूसाई, दिनेश जोशी, हयात राणा, बालम सिंह, पूरन देवतल्ला व उनकी समस्त टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया। महा-पंचायत समापन की घोषणा की गई।

 

आयोजित मैराथन महा-पंचायत का मंच संचालन सेवा मित्र मास्टर नरेन्द्र सिंह, देव सिंह पटवाल, दिनेश जोशी, मनोज गौतम, हेमन्त रावत, नारायण मौलेखी, देवरत चौहान, झुंगर सिंह, भगवत रावत द्वारा प्रभावी अंदाज मे किया गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *