दिल्लीराष्ट्रीय

देश के फलक पर एक और उत्तराखंडी सितारा

स्पीकर ओम बिरला के एपीएस बने आईआरएस आदित्य ममगाईं

 

जगमोहन डा़गी दिल्ली।2015 बैच के आईआरएस (कस्टम) आदित्य कुमार ममगाईं को कल स्पीकर ओम बिरला का अतिरिक्त निजी सचिव तैनात किया गया है। आदित्य मूल रूप से चमोली जिले के सरकंड गांव से हैं। कानपुर क्षेत्र में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। इस दौरान उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया और इसके लिए उन्हें चीफ कमिश्नर्स एप्रीसिएशन अवार्ड दिया गया। इसके बाद आदित्य को दिल्ली में डीआरआई यानी रेवन्यू इंटेलीजेंस निदेशालय में डिप्टी डायेरक्टर की जिम्मेदारी मिली। डीआरआई कस्टम चोरी के केस पकड़ने का काम करती है। इस दौरान आदित्य ने सोना, नकदी और मादक द्रव्यों की तस्करी की बड़ी खेप पकड़ने का काम किया। उन्होंने दो दर्जन से भी अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया। आईआरएस बनने से पहले आदित्य देहरादून के डीआरडीओ स्थित आईआरडीई में वैज्ञानिक के पद पर काम कर रहे थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *