दिल्ली में कोरोना वायरस की त्रासदी में फंसे उत्तराखंड के लगभग 120 युवा
दिल्ली में कोरोना वायरस की त्रासदी में फंसे उत्तराखंड के लगभग 120 युवा जो देश के विभिन्न प्रांतों गोवा, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा , मुंबई ,बैंगलोर, से दिल्ली पहुंचे और वे दिल्ली लाँकडाउन की वजह से उत्तराखंड जाने से वंचित रह गए ।दूरदराज प्रांतों से आए हुए युवाओं को दिल्ली सरकार द्वारा गाजीपुर रेन बसेरे में रखा गया जहां उससे मिलने आज सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता
श्री हरिपाल रावत, डॉ विनोद बछेती ,करण बुटोला ,सोहन सिंह सजवान ,सहित कई लोग उनसे मिलने गाजीपुर रेन बसेरा पहुंचे और वहां फंसे लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द वह उनका मेडिकल प्रशिक्षण करा कर उनको उत्तराखंड उनके घर की ओर भेजने का कार्य करेंगे। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से भी बातचीत की।
Share This Post:-