उत्तराखंड सदन में सीएम धामी से मिलने पहुंचे अल्मोड़ा से नवनिर्वाचित सांसद अजय टम्टा
दिल्ली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से श उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में अल्मोडा लोक सभा सीट से नव निर्वाचित सदस्य अजय टम्टा ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्री अजय टम्टा को लोक सभा सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो अल्मोड़ा लोकसभा से अजय टम्टा तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।इसके दो साल बाद ही 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेअजय टम्टा को चुनावी मैदान में उतारा. जिसमें अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को बड़े अंतर से हराया. इस बार अजय टम्टा को केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया। इसके बाद साल 2019 में पार्टी ने फिर उन्हें अल्मोड़ा सीट पर प्रत्याशी बनाया और उन्होंने चुनाव जीतकर 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी संभाली। फिर 2024 में भी उन्होंने प्रचंड जीत हासिल करी और आज वह उत्तराखंड सदर में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले।