दिल्लीराष्ट्रीय

अनौपचारिक बसावों के औपचारिक समाधान” पर विदेशी प्रोफेशनल्‍स के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

दिल्ली।भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग ( आईटीईसी) पहल के तहत विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा समर्थित 20 मार्च से 14 अप्रैल, 2023 तक ” अनौपचारिक बसावों के औपचारिक समाधान” पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। कुलदीप नारायण, संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक, पीएमएवाई (यू), आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी की । आईटीईसी कार्यक्रम भारत सरकार की सहायता के द्विपक्षीय कार्यक्रम के रूप में 15 सितंबर 1964 को सरकार द्वारा स्थापित किया गया था । आईटीईसी भागीदार देशों को प्रदान किए जाने वाले नागरिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, जैसे कि यह विशेष कार्यक्रम अत्‍यधिक मांग-संचालित कार्यक्रम हैं और विकासशील देशों के प्रोफेशनल्‍सों के लिए रुचिकर हैं ।

इस कार्यक्रम में बेलीज, कैमरून, डोमिनिका कामनवेल्‍थ, इथियोपिया, गाम्बिया, लेसोथो, मलावी, मॉरीशस, मंगोलिया, नाइजर, पैराग्वे, पेरू, रोमानिया, सेनेगल, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तंजानिया और ट्यूनीशिया जैसे 19 देशों के शहरी विकास क्षेत्र के प्रोफेशनल्‍स और अधिकारी भाग ले रहे हैं।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *