लाँकडाउन मे सहयोग देशहित व परिवारहित मे -तीरथ सिहं रावत
आज देश एक ऐसे अदृश्य विषाणु से डटकर मुकाबला कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ से देश में इस विषाणु वायरस को फैलने से रोकने के लिए लाँकडाउन चल रहा है ।इस लॉकडाउन का सभी लोग पालन करते दिख रहे हैं हमारे डॉक्टर, नर्से,सफाई कर्मचारी, एवं पुलिस के जवान एवं मूलभूत सुविधा की सप्लाई करने वाले लोग अपने फर्ज को भली-भांति निभा रहे हैं ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,ने देश की जनता से अपील की है कि अपने घरों पर रहकर सरकार और प्रशासन की मदद करे। वही देश में उद्योगपति से लेकर अभिनेता आम जनता एवं जनता के प्रतिनिधि अपने अपने स्तर से प्रधानमंत्री केयर्स कोष मे सहयोग कर रहे हैं। साथ आम आदमी की सेवा करते भी दिख रहे हैं। उत्तराखंड गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के कर्मठ जुझारू सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि सरकार का साथ दें। लॉकडॉन के समय अपने घरों में रहकर अपना व अपने परिवार का ख्याल रखें। साथ बार-बार अपने हाथों को धोते रहें ,और सरकार की मदद करें गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत नेअमर संदेश को बताया कि उन्होंने अपने सासद निधि कोष से एक करोड़ रुपए ,और अपना एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री केयर्स कोष में दिया है और 25लाख रुपए क्षेत्र के लिए डीएम कार्यालय को दिए हैं। उन्होंने कहा हम लोग इस बीमारी से डटकर मुकाबला करेंगे, और इसे भारत से शीघ्र खत्म करने का प्रयास करेंगे ,श्री रावत ने क्षेत्र की जनता के साथ देश के लोगों से अपील की है कि सरकार की अपील पर अमल करें।