भारत-ब्राज़ील रणनीतिक साझेदारी में ऊर्जा सहयोग के नए आयाम : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
Amar chand नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उन्हें ब्राज़ील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार माननीय राजदूत सेल्सो लुइस नून्स अमोरीम एवं वरिष्ठ ब्राज़ीली सरकारी अधिकारियों और सलाहकारों के साथ रात्रिभोज बैठक में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। यह रात्रिभोज भारत में ब्राज़ील के राजदूत माननीय केनेथ एच. दा नोब्रिगा के निवास पर आयोजित किया गया।
श्री पुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X/Twitter) पर साझा किया कि चर्चा का केंद्र भारत और ब्राज़ील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने वाले तत्वों पर रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति माननीय लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच संबंधों में निरंतर प्रगाढ़ता आ रही है।
बैठक में भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र में ब्राज़ील में किए जा रहे निवेश, ऊर्जा संक्रमण, बायोफ्यूल्स, ईथेनॉल मिश्रण, तथा एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) गतिविधियों में सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही, दोनों देशों के उत्कृष्टता केंद्रों के बीच श्रेष्ठ प्रथाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी।
श्री पुरी ने अपने एक्स अकाउंट सजा करते हुए लिखा है कि वे जनवरी 2006 से मई 2008 तक भारत के ब्राज़ील में राजदूत के रूप में कार्यरत रहे थे, जो ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के प्रथम कार्यकाल की अवधि थी। उन्होंने कहा कि इस बैठक ने उन्हें ब्राज़ील के साथ अपने व्यक्तिगत और राजनयिक संबंधों को पुनः स्मरण करने का अवसर प्रदान किया।
यह संवाद भारत और ब्राज़ील के बीच ऊर्जा सहयोग, सतत विकास और हरित संक्रमण की दिशा में दोनों देशों के साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने वाला एक और महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।