भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का उत्तरप्रदेश प्रवास
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तेलंगाना के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित, कर परिवार को बँधाया ढाँढ़ंस
जयपुर,24 नवंबर 2024। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ उत्तरप्रदेश प्रवास पर रहे । इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बांदा पहुँच कर भाजपा राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री एवं वर्तमान भाजपा तेलंगाना के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की पूज्य माताजी के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वरिष्ठ प्रचारक चंद्रशेखर ने राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में संगठन महामंत्री के रूप में संगठन को मजबूती प्रदान की और वर्तमान में तेलंगाना में संगठन महामंत्री के रूप में संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे है । संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने राजथान में लंबे समय तक संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ संगठन विस्तार में भी उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया था और विभिन चुनावो में भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी ।
दुःख की इस घड़ी में मैं स्वयं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। इसके साथ ही भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ