उत्तराखण्डराष्ट्रीय

जल बोर्ड की लापरवाही से व्यर्थ बह रहा है गंगा वॉटर—अशोक शर्मा 

डीडीए पार्क स्कूल ब्लाक पार्ट 2 में व्यर्थ बह रहा है बेशकीमती गंगा वाटर

पार्क में जो यह तालाब बना हुआ है यह बारिश और बाढ़ के पानी से बना हुआ तालाब नहीं है। यह पानी पार्क में होकर जा रही गंगा वाटर की लाइन से लीक होकर बह रहा है। इस बारे में स्थानीय निवासियों ने जोनल कार्यालय मयूर विहार दिल्ली जल बोर्ड से लेकर डीडीए के उच्च अधिकारियों तक की हुई है। लेकिन उन्हें न तो व्यर्थ बह रहे गंगा वाटर की चिंता है और न ही इस पानी में पल रहे डेंगू के मच्छरों से होने वाली बीमारियों की। कन्फडरेशन ऑफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के सचिव अशोक शर्मा का कहना है कि इस संदर्भ में स्थानीय निवासी तथा वरिष्ठ समाजसेवी पतराम त्यागी, रणवीर वालिया व बृजभान त्यागी ने दिल्ली जल बोर्ड के मयूर विहार स्थित कार्यालय के उच्च अधिकारियों तथा डीडीए के उद्यान विभाग में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन महीने ऊपर का समय बीतने के बाद भी पानी व्यर्थ ज्यों का त्यों बह रहा है। पानी की वजह से बने इस तालाब से पार्क के पेड़ पौधे तो बर्बाद हो ही रहे हैं। साथ ही मच्छर पनपने से डेंगू के फैलने का भी पैदा हो गया है

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *