उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

एन.एच.की दुर्दशा पर भड़के रघुबीर बिष्ट

चद्रमोहन जदली
हिल्स डेवलपमेंट मिशन के चैयरमेन व युवा नेता रघुबीर बिष्ट ने रामनगर से पौड़ी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-121की दुर्दशा को लेकर विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कड़ी चेतावनी दी है कि यदि 15 मार्च तक इस मार्ग का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन कर धुमाकोट स्थित एन. एच. डिवीजन का घेराव व तालाबंदी करने को विवश होगी।
रघुबीर बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीज़न द्वारा की जा रही लापरवाही का खामियाज़ा धुमाकोट की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यदि 15 मार्च तक निर्माण शुरू नहीं हुआ तो जनांदोलन शुरू किया जायेगा । इन्हीं ख़राब गड्ढ़ों वाली सड़कों के कारण अनेक बड़ी दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें कई लोग मृत्यु को प्राप्त हो सकते हो। इसलिए अब राजमार्ग 121 की दुर्दशा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रघुबीर बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अदालीखाल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभागीय कार्यालय में जा कर सक्षम अधिकारी को एन.एच.121 के शीघ्र डामरीकरण हेतु एक ज्ञापन दिया गया। उनके साथ पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र सिंह बिष्ट , जिला पंचायत सदस्य अजीत सिंह बिष्ट, विनोद पटवाल,विक्रम रावत,धर्मवीर उनियाल,रूपेंद्र रावत,रणवीर रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *