योग शिक्षक सीपी वर्मा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक तरीके बताए
अशोक शर्मा
वैस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए लक्ष्मी नगर के तत्वाधान में एक बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक एवं योग से बचाव के तरीके योग शिक्षक सीपी वर्मा ने बताए। बैठक में क्षेत्र के बुजुर्ग तथा अन्य आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करके कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है तथा प्रतिरोधक क्षमता योग विशेषकर कपालभाति तथा सुबह की सैर करने तथा शाकाहार लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सकती है।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं प्रमुख समाजसेवी सीपी वर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया बैठक का आयोजन आरडब्ल्यूए के वीके शर्मा, अध्यक्षता सीपी वर्मा ने की तथा संचालन प्रमुख समाज सेवी एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मानवाधिकार विभाग के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीपी वर्मा जी से रोग प्रतिरोधक जानकारियों से युक्त सीपी वर्मा द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘निरोगी काया’ का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में कन्फडरेशन आफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के चेयरमैन पवन मैनी, वैस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए लक्ष्मी नगर के अध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह मठारू, राजकुमार, ज्ञान सिंह, हरपाल सिंह, जितेंद्र वर्मा, सोहन सिंह, सुरेश चंद, अमरनाथ , मेहर चंद, अमानत अली, शाहरुख, मंजीत सिंह रमाकांत तथा अन्य प्रबुद्ध एवं प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे।