उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

आवाज सुनो पहाड़ों के मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया

दिल्ली । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2021, सम्मान समारोह आवाज सुनो पहाड़ों के मंच द्वारा लोक सेवा सम्मान व प्रेरणा सम्मान से उत्कृष्ट कार्य हेतु कई सामाजिक महिलाओं को सम्मानित किया गया,

इस मौके पर समाज के कई वरिष्ठ सामाजिक लोग शारदा स्वर संगम के स्टूडियो रिठाला पहुंचे और महिला दिवस के इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं व सम्मान देकर महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया,

आयोजन के अवसर पर सभी बताया कि आज का लक्षण बहुत ही स्मरणीय है । कार्यक्रम का शुभारंभ बाल गायिका शगुन उनियाल ने दीप प्रज्वलित करके किया दीप प्रचलित करने के बाद बाल लोक गायिका शगुन उनियाल ने बताया कि उसके लिए यह पल बहुत ही यादगार पल है आज उनकी माता श्रीमती सुनीता निहाल को इस मंच पर प्रेरणा सम्मान भी मिला है।

इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बाल गायिका शगुन उनियाल व वरिष्ठ लोक गायिका श्रीमती चंद्रकांता अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों सहित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

इसके साथ ही सुप्रसिद्ध संगीतकार गायक वीरेंद्र नेगी राही जी ने स्वर्गीय चंद्र सिंह राही के गीतों को गाकर कार्यक्रम मैं समा बांध दिया, साथ ही बाल गायक अतुल नेगी ने अपने सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया ।

महिला दिवस पर सम्मानित होने वाली महिलाओं में शर्मिला दत्त अमोला ,चंद्रकांता सीरियल कामिनी रावत, कोमल नेगी ,आशा खंडूड़ी, को लोक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया जबकि सुधा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री चंद्र सिंह राही जी एवं सुनीता उनियाल (जोकि शगुन की मां है और को इतनी ऊंचाई पर पहुंचाने हेतु) दोनों महिलाओं को प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया,

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों में श्री सतीश शर्मा नौटियाल पूर्व एसीपी दिल्ली पुलिस एवं राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व एसीपी श्री कैलाश गौनियाल, कारोबारी अनुसूया प्रसाद उनियाल , विनोद आनंद सहित गजेंद्र चौहान, भरत रावत एवं देव भूमि उत्तराखंड सामाजिक संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस आयोजन के अवसर पर नरेंद्र रौथाण ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते कहा कि आवाज सुनो पहाड़ों का मंच आप सब का मंच है इस मंच के माध्यम से लोक संस्कृति लोक कलाओं से जुड़े टैलेंट की खोज हमारा मंच करता है

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित महिलाओं का भी आभार प्रकट किया और कहा कि मातृशक्ति का सम्मान करके हम अपने आप को गौरव मित्र महसूस कर रहे हैं।

मंच संचालन श्री राजीव नैलवाल ने किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आवाज सुनो पहाड़ों की
टीम के सदस्य नरेंद्र रौथाण,
पूजा चौहान, अरुण ,मनीषा दिगंबर नेगी, कैलाश डंड्रियाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा , संगीत वीरेंद्र नेगी राही, सतीश नेगी रही, विरेंद्र सैलानी, अरुण तिवारी, टी आर ज़ख्मोला आदि सभी लोगों ने बड़ा सहयोग दिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *