Post Views: 0
पीएनबी ने हरमनप्रीत कौर को पहला महिला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
Amar sandesh नई दिल्लीः। सार्वजनिक क्षेत्र में भारत के एक अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विश्व कप विजेता हरमनप्रीत कौर को अपना पहला महिला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। यह घोषणा पीएनबी के कॉर्पोरेट कार्यालय में ‘बैंकिंग ऑन चैंपियंस’ थीम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम. नागराजू, सचिव (एफएस), वित्त मंत्रालय भारत सरकार,हरमनप्रीत कौर, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र, कार्यपालक निदेशकगण एम. परमशिवम्, विभु प्रसाद महापात्र, डी. सुरेंद्र, तथा अमित कुमार श्रीवास्तव, साथ ही सीवीओ राघवेन्द्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपने पहले आधिकारिक कार्य के दौरान हरमनप्रीत कौर ने सचिव एम. नागराजू, एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र के साथ पीएनबी द्वारा प्रस्तुत किए गए चार नए वित्तीय उत्पादों का अवलोकन किया। इनमें पीएनबी का मेटल क्रेडिट कार्ड “रूपे लक्ज़र”, पीएनबी वन 2.0 ऐप, डिजी सूर्या घर डिजिटल पहल, और आईएसडीबीएक्स पोर्टल पर पीएनबी का ऑनबोर्डिंग शामिल है।
इस अवसर पर एम. नागराजू सचिव वित्त सेवा ने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपलब्धियों से देश का गौरव बढ़ाया है और युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है। उन्होंने पीएनबी की डिजिटल पहल, आधुनिक उत्पादों और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को बैंक की प्रतिबद्धता बताया।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पीएनबी के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है और वह देशभर में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की दिशा में बैंक के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने कहा कि हरमनप्रीत कौर की उपलब्धियाँ बैंक के मूल्यों नवाचार, विश्वसनीयता और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं। उन्होंने ‘रूपे लक्ज़र’ मेटल क्रेडिट कार्ड के लाभों की जानकारी भी दी, जिसमें होटल, यात्रा, डाइनिंग से जुड़े विशेषाधिकार, 40,000 वेलकम रिवॉर्ड पॉइंट और 10,000 माइलस्टोन पॉइंट शामिल हैं।
पीएनबी ने अपने प्रमुख मोबाइल ऐप पीएनबी वन 2.0 का नया संस्करण और ‘डिजी सूर्या घर’ पहल भी लॉन्च की, जो सौर ऊर्जा प्रणालियों के वित्तपोषण पर केंद्रित है। बैंक को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म आईएसडीबीएक्स पर भी ऑनबोर्ड किया गया है।
कार्यक्रम में रैपिड-फायर सत्र, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं। पीएनबी ने 10 युवा महिला क्रिकेटरों को भी आमंत्रित किया और उन्हें हरमनप्रीत कौर के हस्ताक्षर वाली पीएनबी-ब्रांडेड क्रिकेट किट प्रदान की।
कार्यक्रम का समापन पीएनबी के ईडी विभु पी. महापात्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Like this:
Like Loading...
Related