उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा

बहुमत से अधिक सीट पर जीत हासिल करने वाली भाजपा प्रदेश को मजबूत मुख्यमंत्री देने में नाकामयाब

देवभूमि उत्तराखंड की 3 दिन की राजनीति उथल-पुथल पर आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद विराम लग गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 3 दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, अचानक हाईकमान ने उन को दिल्ली बुलाया था उनके दिल्ली आने के बाद ही उनके इस्तीफे की खबरें कई सोशल मीडिया पर चलने शुरू हो गई थी

आज हाईकमान ने सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाकर उत्तराखंड की राजनीति में और उत्तल पुथल पैदा कर दिया था ।आज शाम को ही जब तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंचे तो उनके इस्तीफा कि अटकलों का बाजार और तेज हो गया ,थोड़ी देर में ही कई मीडिया मैं की खबरें चालू हो गई रात को माननीय राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है ।उत्तराखंड की राजनीति में कुछ महीनों फेरबदल की खबरों का बाजार गर्म चल रहा था। कई लोगों का मानना है कि पूर्ण बहुमत से कहीं अधिक सीटों पर जीती भाजपा प्रदेश को एक मजबूत मुख्यमंत्री देने में नाकामयाब साबित हो रही है। जिस तरह से 10 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस्तीफा दिलाया गया, और तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया केवल 111 दिन के उनके कार्यकाल के बाद उनसे भी इस्तीफा करा दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रवेशक बनाकर देहरादून भेजा जाएगा और विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। वैसे तो कई नामों की चर्चा मीडिया सोशल मीडिया में चल रही है लेकिन सूत्रों की माने तो 2 नाम बहुत मजबूत है दौड़ में सबसे पहला नाम धन सिंह रावत और दूसरा नाम उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *