महावीर इंटरनेशनल दिल्ली ने कब कपाती ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
दिल्ली।कोरोना काल से लेकर अभी तक समाज के हित और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा सेवा में रहने वाली महावीर इंटरनेशनल दिल्ली द्वारा दिनांक 09-01-2021 को मयूर विहार फेज 3, दिल्ली की पेपर मार्किट में जरूरतमंदों को महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के एक प्रमुख समाजसेवी द्वारा गुप्तदान में दिए गए, 306 कंबलों का वितरण किया गया। कंबलों के सुचारू वितरण हेतु स्थानीय पुलिस के एसएचओ की मदद ली गई।
झोंपड़ियों और अस्थायी टेंटों में रहने वाले मजदूरों, झुग्गी मे रह रहे लोगो व निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों, कूड़ा बीनने वालों, रिक्शा चलाने वालों तथा बेघर लोगों को 250 कंबल वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस स्टेशन में रात्रि गश्त के दौरान बेघरों को बांटने हेतु 30 कंबल दिए गए। इसके अतिरिक्त मयूर विहार फेज 3 की डीडीए कॉलोनी के 30 सुरक्षाकर्मियों को भी कंबल वितरित किए गए।
श्री वीएन शर्मा, अध्यक्ष, वित्त (महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली) द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी श्री पी एन शर्मा तथा पीसी शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर मयूर विहार फेज 3 के प्रमुख समाजसेवी सर्वश्री आनंद सिंह चौहान, श्याम सुंदर ध्यानी, कैलाश थपलियाल, देवेंद्र बिष्ट, गोविंद नेगी, विशाल रावत, देवेंद्र मेहता, खुशहाल बिष्ट, राकेश नेगी, नरेंद्र नौगाईं, पूरण सिंह, बलबीर सिंह तथा अशोक जोशी की भी प्रमुख भूमिका रही।
कुल 3000 कंबलों में से 390 कंबलों का वितरण किया गया है।
इसके अतिरिक्त पुरानी दिल्ली इलाके में भी 200 कंबल वितरित किए गए। महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के वित्त प्रमुख एवं पूर्व पीएफ कमिश्नर बीएन शर्मा ने अमर संदेश को बताया कि शीघ्र ही भविष्य में उत्तराखंड राज्य में 2200 कंबलों के वितरण की योजना है।