“वेलकम टू उत्तराखंड” – देवभूमि की संस्कृति, सौंदर्य और संघर्ष को समर्पित प्रेरणादायी फिल्म का भव्य प्रदर्शन जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम
“वेलकम टू उत्तराखंड” फिल्म उत्तराखंड की माटी से जुड़ी हर पहलू को छूने का प्रयास- हरिपाल रावत
Amar chand,
नई दिल्ली,। इंदिरापुरम (जयपुरिया मॉल आर आर सिनेमा मे देवभूमि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, पर्यटन, और जनभावनाओं को समर्पित फिल्म “वेलकम टू उत्तराखंड” का भव्य प्रदर्शन दिल्ली के जयपुरिया मॉल, इंदिरापुरम में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक महेश प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की आत्मा, सौंदर्य और संघर्ष की कहानी है, जो देश के हर कोने में देवभूमि का संदेश पहुँचाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक महेश प्रकाश अपने परिवार सहित दिखें, समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता हरिपाल रावत संगीतकार और गायक वीरेंद्र नेगी राही, समाजसेवी अनिल पंत, फिल्म कलाकार भूपेंद्र रावत, फिल्म अभिनेता एवं समाजसेवी कुशाल सिंह बिष्ट, समाजसेवी एवं फिल्म में भूमिका निभाने वाले उदय ममगाई राठी, संगीत सुयाल,सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फिल्म की टीम के प्रति सभी अतिथियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
फिल्म में उत्तराखंड की माटी से जुड़े कलाकारों ने अपने अभिनय से गहरा प्रभाव छोड़ा है। प्रमुख कलाकारों में उदय ममगाई राठी, भूपेंद्र रावत, संगीता सुयाल, बबीता नेगी, सुमन गौड़, स्वाति पहाड़ी, रेहान खान, शनाया मलिक आदि शामिल हैं। इन कलाकारों ने अपनी सादगी, संवाद-अभिनय और भावनाओं की प्रस्तुति से दर्शकों के हृदय को छू लिया।
“वेलकम टू उत्तराखंड” केवल एक मनोरंजन फिल्म नहीं, बल्कि यह एक सांस्कृतिक दस्तावेज है, जिसमें उत्तराखंड की पर्वतीय जीवनशैली, पर्यटन, खान-पान, लोकगीत और आपदा के बाद उभरते जीवन का यथार्थ चित्रण किया गया है। गढ़वाल, कुमाऊँ और जौनसार की मनमोहक वादियों में फिल्माए गए दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीतकार वीरेंद्र सिंह नेगी राही के गीतों और धुनों ने फिल्म को स्थानीय रंग और गहराई प्रदान की है।
इस अवसर पर मीडिया जगत से भी अनेक प्रतिष्ठित पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें वॉइस ऑफ माउंटेन से प्रतिनिधि, अमर संदेश समाचार पत्र से पत्रकार अमरचंद, तथा पॉलिटिकल ट्रस्ट से पत्रकार निम्मी ठाकुर शामिल रहीं। सभी पत्रकारों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और सांस्कृतिक गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
फिल्म प्रदर्शन के दौरान दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिक्रिया दी और फिल्म को “प्रेरणादायक, मनोरंजक और भावनात्मक” बताया। अनेक दर्शकों का कहना था कि यह फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति, संघर्ष और सौंदर्य को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है तथा प्रदेश के पर्यटन को नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर समाजसेवी हरिपाल रावत ने कहा कि “यह फिल्म उत्तराखंड के संघर्ष, संस्कृति और पुनर्जागरण की जीवंत अभिव्यक्ति है। महेश प्रकाश और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने इस भावनात्मक कथा को पर्दे पर साकार किया।”
वहीं समाजसेवी अनिल पंत, फिल्म अभिनेता कुशाल सिंह बिष्ट और उदय ममगाई राठी , मीनाक्षी गुप्ता ने भी फिल्म की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और जनभावनाओं को नई दिशा देगी।
फिल्म के अंत में निर्देशक महेश प्रकाश ने सभी अतिथियों, कलाकारों, पत्रकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह फिल्म उत्तराखंड की माटी से जुड़ी हर उस आत्मा को समर्पित है, जो अपने प्रदेश की संस्कृति और पहचान को जीवित रखना चाहती है। हमारी कोशिश रहेगी कि यह फिल्म देश और विदेश में उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति का प्रतिनिधित्व करे।”
“वेलकम टू उत्तराखंड” न केवल एक फिल्म है बल्कि देवभूमि के जीवन, संघर्ष, लोकगाथा और प्राकृतिक सौंदर्य का सजीव चलचित्र है, जो आने वाले समय में उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करेगा।