कारोबारदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

वेव सिटी ने लाॅन्च की अत्याधुनिक लक्ज़री रिहायशी परियोजना ‘वेरिडिया’

नई दिल्ली, एनसीआर, 14 अप्रैल, 2021ः गाज़ियाबाद में स्थित भारत के सबसे बड़े स्मार्ट सिटीज़ में से एक वेव सिटी ने लक्ज़री रियल-एस्टेट सेगमेन्ट में एक और शानदार परियोजना ‘वेरिडिया’ का लाॅन्च किया है। ओकवुड एन्क्लेव में 24.47 एकड़ में फैली इस परियोजना में स्टिल्ट़ 6 फ्लोर्स के 4 बीएचके और 5 बीएचके स्कायविलाज़ हैं, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं जैस होम ऑटोमेशन और सन-लिट फ्लोर, यहां धूप और बेहतरीन वेंटीलेशन है तथा परियोजना को हरित इमारत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। परियोजना आधुनिक आर्कीटेक्चर और नए दौर के भारतीयों के लिए सतत विकास का बेहतरीन संयोजन है। परियोजना एक उत्कृष्ट लोकेशन पर स्थित है जो दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से मात्र आधे घण्टे की ड्राइव पर मौजूद है।

लाॅन्च के अवसर पर श्री मनप्रीत सिंह चड्ढा, चेयरमैन, वेव ग्रुप ने कहा, ‘‘वेव ग्रुप में हम ऐसी सम्पत्तियों के निर्माण में भरोसा रखते हैं जो अपने निवासियों को सर्वश्रेष्ठ जीवनशैली उपलब्ध कराए। उपशहरी क्षेत्रों की तेज़ी से बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई ‘वेरिडिया’ रिएल्टी जगत का चमत्कार है। यह तकनीक एवं हरित जीवनशैली का सयांेजन है, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और अपने निवासियों की सभी भावी आवश्यकताओं को पूरा करेगी।’’

कोविड के बाद की दुनिया में समग्र जीवनशैली के मायने पूरी तरह बदल गए हैं, यह परियोजना अपनी आधुनिक तकनीक एवं परम्पराओं के साथ घर के खरीददारों को बेजोड़ गुणवत्ता का रिहायशी अनुभव प्रदान करेगी। शानदार इंटीरियर और बेहतरीन कारीगरी के हाॅलमार्क वेरिडिया में लो-राइज़ 4 बीएचके (2385 वर्गफीट) के फ्लोर तथा 5 बीएचके स्कायविलाज़ (4089 वर्गफीट) शामिल हैं जो सभी आधुनिक सुविधाएं से लैस हैं जैसे होम ऑटोमेशन, 8 फीट चैड़ा डबल फ्रन्ट डोर जिसमें डिजिटल लाॅक और वीडियो डोर फोन दिया गया है, हर पार्किंग में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग का प्रावधान, मास्टर बैडरूम में 13 फीट की वार्डरोब और ड्रैसिंग स्पेस, हर स्कायविला में स्प्लैश पूल, बच्चों के लिए डे-केयर, कैफ़ेटेरिया, गेम्स रूम और मल्टीपरपज़ हाॅल आदि। परियोजना में मौजूद 20,000 वर्गफीट में फैला क्लबहाउस आस-पास के अन्य क्लबहाउसेज़ की तुलना में सबसे बड़ा है जो खासतौर पर ओकवुड एन्क्लेव के निवासियों के लिए उपलब्ध है।

‘वेरिडिया’ के बारे में बात करते हुए श्री राजीव गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक, वेव इन्फ्राटेक ने कहा, ‘‘नई ‘वेरिडिया’ आकर्षक लुक, सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन एवं आधुनिक तकनीक के साथ अपने निवासियों को समृद्ध जीवनशैली का अनुभव प्रदान करेगी। यह न केवल शानदार फंक्शनेलिटी और स्पेशियस लक्ज़री फ्लोर्स से युक्त है बल्कि लक्ज़री सेगमेन्ट के रिएल्टी क्षेत्र में नए बदलाव लेकर आएगी, जिसका इंतज़ार भारतीय लोग काफी समय से कर रहे थे।’’
परियोजना को ब्लाॅक्स में बांटा गया है। हर ब्लाॅक में पहले से चैथा फ्लोर 3 बीएचके और पांचवा और छठा फ्लोर स्कायविला ड्युपलेक्स होगा, जिसक साथ ग्रीन टैरेस, ओपन जिम और पूल होगा। पहले चरण में 220 युनिट्स का निर्माण किया जाएगा जिनमें से 44 स्कायविला होंगे। इस परियोजना के हर घर में होम ऑटोमेशन सुविधा, मोड्युलर किचन, वार्डरोब, सभी बैडरूम्स में एसी युनिट (1.5 और 2 टन), ड्राॅइंग, डाइनिंग और फैमिली लाउंज (5.5 टन-5 स्टार रेटिंग), एलईडी ट्यूब लाईट, पंखे, डिजिटल लाॅक, वीडियो डोर फोन, गीज़र, एक्ज़हाॅस्ट फैन, मिरर, ब्राण्डेड सैनिटरी वेयर और हार्डवेयर शामिल हैं। वेरिडिया के शानदार स्कायविला में डबल-हाईट का लिविंग और डाइनिंग एरिया है, स्लैब के नीचे छत की उंचाई 22 फीट है। 4 बीएचके में छत की उंचाई स्लैब से 11 फीट नीचे है। हरित इमारत और स्थायित्व की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए युपीवीसी दरवाज़े और खिड़कियां दिए गए हैं। निवासी प्रस्तावित नज़दीकी मेट्रो स्टेशन, नोएडा सेक्टर 62, अक्षरधाम मंदिर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं, ऐसे में यह परियोजना अपने निवासियों को बेहद सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगी।

About Wave Group

Wave Group is a leading business conglomerate with a comprehensive portfolio of businesses spread across various verticals such as Commercial and Residential Real Estate, Malls and Multiplexes, Residential Township & Land Development, Infrastructure, Sugar Manufacturing, Beverages, Power, Education, Entertainment, Sports, and Agriculture. Established in 1963, Wave Group is a supreme diversified business house in North India, spread across 20 cities. Recognized for its best-in-class offerings in real estate and manufacturing, Wave Group is a business powerhouse with the goal to build a bold new future.

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *