जाग रे जाग उत्तराखण्डी जाग, नहीं तो सो जायेगा तेरा भाग
दिल्ली/अमर संदेश/उत्तराखण्ड में दिनों दिन बढ़ रहे दुष्कर्मों एवं अपराधों तथा जनता के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दिल्ली स्थित संसद मार्ग जंतर-मंतर पर जनचेतना आका्रेश रैली आहूत की गयी है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में महिलाओं, बच्चियों के खिलाफ जहॉ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं अपराध और कानून व्यवस्था भी लुंज-पुंज हो चुकी है। यही कारण है कि आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। विडंबना यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भी इन घटनाओं के प्रति उपेक्षा बरती जा रही है तथा पीड़ितों की फरियाद को अनसुना किया जा रहा है। यही कारण है उत्तराखण्ड में अपराधियों और दुष्कर्मियों के हौसले बुलंदी पर हैं।
उत्तराखण्ड के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दिल्ली प्रवासी उत्तराखण्डियों से 24 अगस्त को संसद मार्ग जंतर- मंतर पर एकजुट होकर रैली में ‘ाामिल होने की अपील की है। रैली के माध्यम से सरकार को उत्तराखण्ड में विधि एवं कानून व्यवस्था में सुधार की मॉग करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा जायेगा।